गुरुवार, 20 नवंबर 2008

ग्‍वालियर में भी पकड़े बिना अनुमति के चुनाव प्रचार में संलग्न वाहनों को, प्रेक्षक ने जप्त कराये

ग्‍वालियर में भी पकड़े बिना अनुमति के चुनाव प्रचार में संलग्न वाहनों को, प्रेक्षक ने जप्त कराय

ग्वालियर 20 नवम्बर 08/ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये प्रेक्षकों द्वारा भी आदर्श आचरण संहिता के पालन पर कड़ी नजर रखी जा रही है । प्रेक्षकों द्वारा आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन भी कराया जा रहा है । इस क्रम में बीते रोज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 19 डबरा (अ.जा.) के प्रेक्षक श्री आर.कराइकल वालावन ने बिना अनुमति के चुनाव प्रचार में संलग्न दो वाहनों को संबंधित अधिकारियों के माध्यम से जप्त कराया है । इसी तरह अनुमति किसी उम्मीदवार की और प्रचार किसी दूसरे उम्मीदवार का कर रहे एक वाहन को भी प्रेक्षक श्री वालावन ने जप्त कराया है ।

       ग्वालियर पहुंचने के पश्चात प्रेक्षक श्री वालावन ने बीते तीन दिनों के दौरान डबरा विधानसभा क्षेत्र के 75 से अधिक मतदान केन्द्रों का मुआयना किया है । साथ ही लगभग 25 ग्रामों में पहुंचकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए किये जा रहे उपायों का जायजा भी उन्होंने लिया है । श्री वालावन ने बताया कि इस विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रयुक्त की जाने वाली ई.व्ही.एम. का रेण्डमाइजेशन एवं मशीनों की सीलिंग का कार्य पारदर्शिता के साथ किया गया है । इस दौरान विभिन्न प्रत्याशी व प्रतिनिधि भी मौजूद थे । उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल अधिकारी बैठक भी उन्होंने बुलाई है । श्री वालावन ने चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को आगाह करते हुये कहा है कि समय से चुनावी खर्चे का हिसाब प्रस्तुत न करना गंभीर कृत्य है अत: सभी प्रत्याशी सतत रूप से हिसाब देते रहें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: