विधानसभा निर्वाचन 2008 जिले से कुल 121 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे
आखिरी दिन 74 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये
ग्वालियर 7 नवम्बर 08। ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 121 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे है। नामांकन के आखिरी दिन अर्थात 7 नवम्बर को 74 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण से 7 नवम्बर को 6 उम्मीदवारों ने अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल किये। इनमें सर्वश्री रामवरण सिंह गुर्जर काँग्रेस, महेन्द्र सिंह राष्ट्रीय समानता दल, प्रेम सिह राष्ट्रीय समानता दल, रमेश शुक्ला समाजवादी पार्टी, भगवानदास निर्दलीय व श्रीमती स्नेहलता बहुजन समाजपार्टी के नाम शामिल हैं। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15 ग्वालियर से सर्वश्री राशिद जुबेर निर्दलीय, रामअवतार सिंह निर्दलीय, रणवीर सिंह समाजवादी पार्टी, गोपाल हिन्दूमहासभा, सुश्री ममता कुमारी इंकलाब विकास दल, सर्वश्री रविन्द्र सिंह लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, जितेन्द्र निर्दलीय, अनय मुदगल निर्दलीय , महेन्द्र सिंह निर्दलीय, प्रीतम सिंह भारतीय जनशक्ति पार्टी, विजय निर्दलीय, रविन्द्र तोमर भारतीय जनशक्ति पार्टी, अमित सिंह निर्दलीय, रामनिवास निर्दलीय व श्रीकांत पाण्डेय ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व से सर्वश्री रामबली इण्डियन जस्टिस पार्टी, सूरज अम्बेडकर समाज पार्टी, बाबू सिंह समाजवादी पार्टी, परशुराम निर्दलीय, गोपीलाल निर्दलीय, रिछपाल भारतीय बहुजन समाज पार्टी, रामअवतार शर्मा भारतीय जनशक्ति पार्टी व नूर मोहम्मद ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण से श्रीमती रश्मि पवार ने काँग्रेस, सर्वश्री बालेन्दु शुक्ल बहुजन समाजपार्टी, हरीश निर्दलीय, रमन किशोर गोयल बहुजन समाजपार्टी, विजय सिंह भारतीय राष्ट्रीय मजदूर दल, अनिल जेठवानी समाजवादी पार्टी, बाबूलाल वर्मा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, सुग्रीव सिंह राष्ट्रीय समानता दल, नवाब हुसैन जनतादल यूनाइटेड, सुश्री विमला व्यास इण्डियन जस्टिस पार्टी, सर्वश्री बृजकिशोर निर्दलीय , रोबिन जैन निर्दलीय, शहाबुद्दीन निर्दलीय, रमेश कुशवाह हिन्दू महासभा, धर्मेन्द्र सिंह राष्ट्रीय समानता दल, अभयराज सिंह समाजवादी पार्टी, प्रदीप खत्री भारतीय जनशक्ति पार्टी, जितेन्द्र ढ़ींगरा समाजवादी पार्टी, रविन्द्र तोमर भारतीय जनशक्ति पार्टी, सिध्दार्थ सिंह लोकजनशक्ति पार्टी व श्रीमती यास्मीन ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे नामांकन भरा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 भितरवार से सर्वश्री लाखन सिंह यादव कॉग्रेस, रोशन निर्दलीय , सुरेन्द्र निर्दलीय, सुरेश सिंह बघेल निर्दलीय, पपेन्द्र सिंह निर्दलीय, तेज सिंह निर्दलीय, ओमप्रकाश निर्दलीय, श्रीराम निर्दलीय, शाबिर निर्दलीय व श्री रतनलाल ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19 डबरा(अजा) से सर्वश्री कमलापत आर्य भारतीय जनता पार्टी, अजमेर सिंह निर्दलीय, सुरेश कुमार राजे निर्दलीय व भारतीय जनता पार्टी, धनीराम निर्दलीय, प्रहलाद समाजवादी पार्टी, तुलसीराम निर्दलीय, बृजकिशोर निर्दलीय, भीकमसिंह निर्दलीय, रामअवतार निर्दलीय, अशोककुमार निर्दलीय, बृजेश कुमार निर्दलीय, वीरेन्द्र सिंह निर्दलीय, सीताराम भारतीय जनशक्ति पार्टी व श्री मुन्नालाल ने निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में पर्चा भरा।
सबसे अधिक ग्वालियर दक्षिण में और सबसे कम नामांकन ग्वालियर ग्रामीण में
जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण से सबसे अधिक 30 उम्मीदवारों ने अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल किये हैं। जबकि सबसे कम 13 उम्मीदवारों ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से पर्चे भरे हैं। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर व डबरा(अजा) से 22-22 तथा विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व व भितरवार से 17-17 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई है।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें