विधानसभा निर्वाचन 2008
ग्वालियर ग्वालियर चंबल संभाग से आज 41 नामांकन दर्ज
ग्वालियर 4 नवम्बर 08 । विधानसभा चुनाव 2008 के लिये आज ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों में 41 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं । ग्वालियर जिले से 6,गुना से 5, अशोकनगर से 3, दतिया से 9, शिवपुरी जिले से 6, भिंड से 12 अभ्यर्थियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से श्री नारायण सिंह कुशवाह ने भाजपा से एवं श्री शिवाजी राव भौंसले ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया । इसी प्रकार ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से श्री गंगराम बघेल ने भारतीय जनशक्ति पार्टी से एवं श्री रमेश चंद्र शर्मा ने इंकलाब पार्टी से अपना पर्चा दाखिल किया है । जिले के डबरा विधानसभा क्षेत्र से श्री हरगोविंद जौहरी ने बहुजन समाज पार्टी से तथा भितरवार विधानसभा क्षेत्र से श्री राजेन्द्र सिंह गुर्जर ने भारतीय जनशक्ति पार्टी से नामांकन पत्र जमा किये हैं । ग्वालियर चंबल संभाग में कुल 81 नाम निर्देशन पत्र भरे जा चुके हैं ।
अशोक नगर विधानसभा क्षेत्र से श्री गोपीलाल जाटव ने भाजपा से, चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र से श्री राजकुमार सिंह ने भाजपा, मुंगावली विधानसभा क्षेत्र से श्री अर्जुन सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है । दतिया जिले के दतिया विधानसभा क्षेत्र से श्री जगन्नाथ सिंह ने लोजशपा से, श्री नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा से, और श्री अवधेश कुमार नायक ने भाजशपा से सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र से श्री रामवीर सिंह कुशवाह ने लोजसपा से, श्री गयाप्रसाद ने निर्दलीय, भांडेर विधानसभा क्षेत्र से श्री फूलसिंह बरैया ने लोक जनशक्ति पार्टी से, श्री लक्ष्मी नारायण जाटव ने निर्दलीय, श्री महेन्द्र बौध्द ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और श्री कुबेर बौध्द ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नामजदगी के पर्चे दाखिल किये हैं ।
गुना जिले के गुना विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती रेखा बछेड़िया ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से, बमौरी विधानसभा क्षेत्र से श्री जितेन्द्र ने निर्दलीय, श्री रामदयाल ने निर्दलीय, श्री राज कुमार ने निर्दलीय, श्री विजय सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र प्रस्तुत किये हैं।
शिवपुरी जिले के शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से श्री मनोज कुमार शर्मा ने निर्दलीय, श्री वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्रीमती कविता कोटिया भारतीय रिपब्लिकन पार्टी से, श्री प्राण सिंह गुर्जर ने लोक जनशक्ति पार्टी, कोलारस विधानसभा क्षेत्र से श्री आलोक बिंदल ने भारतीय जनता पार्टी, करैरा से डा. राजाराम ने लोक जनशक्ति पार्टी से नामजदगी के पर्चे दाखिल किये हैं ।
भिंड जिले के भिंड विधानसभा क्षेत्र से श्री रविसेन ने बसपा से, श्री चतुरी सिंह ने बसपा से, अटेर विधानसभा क्षेत्र से श्री रतिराम राठौर ने राष्ट्रीय समानता दल से, लहार विधानसभा क्षेत्र से डा. गोविंद सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से, श्रीमती ममता जगदीश ने समाजवादी पार्टी से श्री उम्मेद सिंह ने निर्दलीय, श्री वीरेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, गोहद विधानसभा क्षेत्र से श्री चतुरी लाल ने लोक जनशक्तिपार्टी से , श्री माखनसिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेंस, मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से श्री राकेश शुक्ला ने भाजपा से, श्री हरीसिंह नरवरिया ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से, श्री दशरथ सिंह ने बसपा से नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है । साथ ही आज मुरैना जिले में आज कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें