विधानसभा निर्वाचन 2008
मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण आज
ग्वालियर 5 नवम्बर 08 । ग्वालियर जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिये नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारी एवं मतदान धिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण 6 नवम्बर को दिया जायेगा । प्रशिक्षण के लिये कम्पू स्थित शासकीय कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय चयनित किया गया है । प्रशिक्षण का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक एवं दोपहर 1.30 बजे से अपरान्ह 5.30 बजे नियत किया गया है। यह प्रशिक्षण देने के लिये मास्टर ट्रेनर्स को पूर्व में ही प्रशिक्षित किया जा चुका है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदान दलों में शामिल सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा है कि वे समय पर उपस्थित होकर गंभीरता से प्रशिक्षण लें । उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।
अपर कलेक्टर एवं मतदान दल गठन प्रभारी श्री वेद प्रकाश ने बताया कि करीब 3000 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिये तीन रिजर्व मास्टर ट्रेनर्स समेत कुल 27 मास्टर ट्रेनर्स तैनात किये गये हैं । उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण 6 नवम्बर को और द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 17 एवं 18 नवम्बर को केआरजी कालेज में दिया जायेगा । केआरजी कालेज के 14 कक्षों में यह प्रशिक्षण दिया जायेगा । जिनमें से 12 कक्षों में मतदान दलों को सम्पूर्ण मतदान कार्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा । मतदान दल ईवीएम संचालन को भलीभांति समझ सकें, इसके लिये दो कक्षों में 20-20 ईवीएम रखी गईं हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें