गुरुवार, 6 नवंबर 2008

निगम के समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सम्पत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही करेंगे

निगम के समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सम्पत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही करेंगे

ग्वालियर दिनांक 5 नवम्बर 2008:    सम्पत्ति विरूपण के लिये निगम के प्रत्येक वार्ड ऑफीसर तथा वार्डों से संबंधित कर्मचारी प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही का निरीक्षण करेंगे तथा क्षेत्रों पर पदस्थ मदाखलत के अधिकारियों को सूचना देकर बाल पेन्टिंग तथा नियम विरूद्व लगाये गये होर्डिंग इत्यादि हटवायेंगे। उक्त आशय के निर्देश निगम के अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा आज सम्पत्ति विरूपण के लिये विभिन्न अधिकारियों की बुलाई गई बैठक में दिये।  

       उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजनीतिक प्रचार के लिये विभिन्न दीवालों पर की गई बाल पेन्टिंग को मिटाने से पूर्व उनकी फोटोग्राफी कराई जाये तथा फोटोग्राफी के आधार पर संबंधित राजनैतिक दल तथा प्रत्याशी को नोटिस जारी किया जाये। इसके लिये नोटिस का प्रारूप बनाकर सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर भेज दिया गया है। राजनीतिक प्रचार के लिये लगाये जाने वाले होर्डिंग के विषय में उन्होंने निर्देशित किया कि निगम द्वारा स्वीकृत साईटों के अतिरिक्त अन्य सभी होर्डिंग चाहे वे निजी सम्पत्ति पर हो, सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत हटाये जावेंगे। अगर होर्डिंग लगाने की अनुमति निगम से प्राप्त की गई है तो उसका परीक्षण सम्पत्ति विरूपण्ा अधिनियम के तहत लगाये गये अधिकारी/कर्मचारी करेंगे। उन्होनें बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा मात्र 351 लायसेंसशुदा होर्डिंग साईटें चयनित की गई हैं तथा नगर निगम द्वारा किसी भी सरकारी जमीन पर होर्डिंग लगाने की स्वीकृति नहीं दी गई है। उपरोक्त 351 साईटों के अतिरिक्त अन्य किसी स्थान पर बिना अनुमति होर्डिंग लगा पाये जाने पर सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। बाल पेन्टिंग के विषय में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्रों में प्रायवेट बिल्डिंगों पर भी बाल पेन्टिंग किये जाने को सम्पत्ति का विरूपण माना जावेगा।

आज की बैठक में उपायुक्त लश्कर पूर्व अभय राजनगांवकर, लश्कर पश्चिम देवेन्द्र सिंह चौहान, उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त ग्वालियर गुलाबराव काले, सहायक आयुक्त लश्कर पूर्व जयकृष्ण गौड़, सहायक आयुक्त लश्कर पश्चिम जगदीश शर्मा, सहायक आयुक्त मुरार श्याम खरे, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान तथा चारों क्षेत्रों के मदाखलत निरीक्षक उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: