गुरुवार, 6 नवंबर 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 5 नवम्बर 2008:    क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 1 के क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शिवहरे, सहायक आयुक्त जयकृष्ण गौड़ की निशानदेही में बहोड़ापुर, आनंद नगर, कटी घाटी, घोसीपुरा, शिन्दे की छावनी, फालका बाजार, नई सड़क, हनुमान चौराहा से विभिन्न राजनैतिक दलों के लगे अवैध बैनर, होर्डिंग, कियौकस आदि निकलवाये गये। अचलेश्वर रोड, मांडरे की माता चौराहा, कम्पू, रॉक्सी रोड, कलेक्ट्रेट रोड, जीवाजीगंज, माधौगंज, दर्जी ओली, सराफा आदि स्थानों से एक बड़ा बैनर, झण्डी, पताका, कियोक्स आदि निकलवाये गये एवं इन्हीं समस्त रूटों से सड़क के किनारे लगे ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया तथा अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये।

       गांधी रोड, राजा मानसिंह चौराहा, ठाटीपुर चौराहा तक झण्डी, बैनर, कियोक्स आदि निकलवाये गये इसके पश्चात हुरावली में दीवाल पर बी.एस.पी. के प्रचार के नारे लिखे थे उनकी पुताई कराई गई एवं 20 झण्डी, बैनर निकलवाये गये। जीवाजीगंज, ढोली बुआ का पुल, दर्जी ओली, माधौगंज चौराहा आदि क्षेत्रों से अतिक्रमण हटवाये गये एवं 25 बैनर, झण्डी, कियोक्स आदि निकलवाये गये।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, मदाखलत सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, अजय सक्सैना, राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह दरोगा, श्यामसुंदर शर्मा एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: