ग्वालियर चंबल संभाग में तीसरे दिन कुल 33 नाम निर्देशन पत्र दाखिल
ग्वालियर 3 नवम्बर 08 । विधानसभा निर्वाचन 2008 के दौरान नाम निर्देशन पत्र दाखिल होने हेतु घोषित कार्यक्रम के तहत आज तीसरे दिन ग्वालियर चंबल संभाग में 33 नाम निर्देशन पत्र भरे गये । जिसमें ग्वालियर संभाग से 20 और चंबल संभाग में 13 नामांकन पत्र दाखिल किये गये । इसके अलावा विगत दो दिनों में ग्वालियर तथा चंबल संभाग से सात उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किये थे । इस प्रकार अब दोनो संभागों में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वालों की संख्या 40 हो गई । ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में 5, शिवपुरी में 5, दतिया में 2 , गुना में 7 और अशोकनगर में एक, चंबल संभाग के भिंड जिले में 7 और मुरैना जिले में 6 नामजदगी के पर्चे दाखिल किये गये । श्योपुर जिले में आज तीसरे दिन किसी अभ्यर्थी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल नहीं किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले के ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से, श्री रामविलास गोस्वामी ने सीपीआई(एम)से, ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से श्री ओम प्रकाश साहू ने परिवर्तन समाज पार्टी, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से श्री राकेश पुत्र हरदयाल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा श्री घनश्याम दास गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामनिर्देश पत्र दाखिल किये हैं । इसी प्रकार दतिया जिले की तीन विधानसभा सीटों में से दो विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं । दतिया विधानसभा से श्री राजेन्द्र भारती ने बहुजन समाज पार्टी से तथा सेवढ़ा से श्री शिवचरण पाठक ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नामंकन पत्र प्रस्तुत किया है । शिवपुरी जिले की शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से श्री त्रिवेन्द्र ने भारतीय जनशक्ति पार्टी से, पोहरी विधानसभा क्षेत्र से श्री हरिवल्लभ शुक्ला ने बहुजन समाज पार्टी से तथा श्री रविकुमार वशिष्ठ ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नाम निर्देशन पत्र भरे हैं। इसी प्रकार कोलारस विधानसभा क्षेत्र से श्री रामसिंह यादव ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेससे , श्री देवेन्द्र जैन ने भारतीय जनता पार्टी व श्री अजीत जैन ने भारतीय जनशक्ति पार्टी से नामजदगी के पर्चे दाखिल किये हैं । संभाग के गुना जिले में 7 नाम निर्देशन पत्र भरे गये जिसमें बम्होरी विधानसभा क्षेत्र से श्री देवेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बहुजन समाज पार्टी से, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से तथा मनीराम जाटव ने लोकजनशक्ति पार्टी से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है । गुना विधानसभा क्षेत्र से श्री शंकर लाल खटीक ने लोक जनशक्ति पार्टी से तथा चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र से श्री शिवनारायण मीण ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से एवं श्री रामनारायण लोधा ने भारतीय जनशक्ति पार्टी से नामजदगी के पर्चे दाखिल किये हैं। अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र से श्री देशराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से नामनिर्देश पत्र प्रस्तुत किया है।
चंबल संभाग के मुरैना जिले में 6 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जिसमें जौरा विधानसभा क्षेत्र से श्री रामपाल सिंह सिकरवार ने निर्दलीय, समावली से श्री शैलेश शर्मा ने भारतीय जनशक्ति पार्टी से तथा राजेन्द्र सिंह कुशवाह ने लोक जनशक्ति पार्टी से नामजदगी के पर्चे दाखिल किये हैं । मुरैना विधानसभा क्षेत्र से श्री मलखान सिंह बाजौरिया ने निर्दलीय, दिमनी विधानसभा क्षेत्र से श्री रवीन्द्र सिंह तोमर ने बहुजन समाज पार्टी से तथा अम्बाह विधानसभा क्षेत्र से श्री सुरेश जाटव ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है ।
भिंड जिले में कुल 7 नाम निर्देशन पत्र भरे गये जिनमें भिंड विधानसभा क्षेत्र से श्री राकेश चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से, श्री चतुरी यादव ने बसपा से तथा श्री संजय सिंह ने समानता दल से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं । अटेर विधानसभा क्षेत्र से श्री सत्यदेव कटारे ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से श्री रामसिंह भदौरिया ने समानता दल से, श्री दशरथ सिंह गुर्जन ने बहुजन समाज पार्टी तथा गोहद विधानसभा क्षेत्र से श्री मेवाराम जाटव ने बहुजन समाज पार्टी से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें