मंगलवार, 4 नवंबर 2008

नामांकन पत्र भरने के तीसरे दिन जिले में 5 फार्म प्राप्त

नामांकन पत्र भरने के तीसरे दिन जिले में 5 फार्म प्राप्त

ग्वालियर, 3 नवम्बर 08 / विधान सभा चुनाव के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के तीसरे दिन आज जिले में कुल 5 नामांकन पत्र जमा हुये हैं । इनमें ग्वालियर से दो, ग्वालियर पूर्व से एक तथा ग्वालियर दक्षिण विधान सभा क्षेत्र से दो नाम निर्देशन पत्र भरे गये हैं । इन्हे मिलाकर जिले में अब तक कुल 6 नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं ।

       विधान सभा चुनाव के लिये 31 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र भरे जा रहे हैं जो 7 नवम्बर तक जमा होंगे । आज तीसरे दिन जिले में कुल 5 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुये हैं । ग्वालियर विधान सभा क्षेत्र से श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस एवं श्री राम विलास गोस्वामी ने सी.पी.आई. (एम) से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया । इसी प्रकार ग्वालियर पूर्व से श्री ओम प्रकाश साहू ने परिवर्तन समाज पार्टी से, ग्वालियर दक्षिण से श्रीराकेश पुत्र हरदयाल ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस एवं श्री घनश्याम दास गुप्ता ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया । जिले के ग्वालियर ग्रामीण, डबरा एवं भितरवार विधान सभा क्षेत्रों से आज कोई भी फार्म जमा नहीं हुआ है । जिले में 31 अक्टूबर से अब तक कुल 6 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये हैं । नामांकन प्राप्त करने के पहले दिन 31 अक्टूबर को ग्वालियर दक्षिण विधान सभा क्षेत्र से श्री आनंद सिंह कुशवाह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया था ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: