रंगारंग कार्यक्रम के साथ 54वीं राज्यस्तरीय शालेय जूडो-कराटे प्रतियोगिता संपन्न
ग्वालियर ने 24 मैडल जीतकर किया प्रथम स्थान अर्जित
ग्वालियर 5 नवम्बर 08 । शासकीय पद्माराजे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कम्पू लश्कर के मैदान में 1 नवम्बर से प्रारंभ हुई 54वीं राज्यस्तरीय जूडो-कराटे प्रतियोगिता का आज सांय रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ । पूरे प्रदेश के सात शिक्षा संभागों तथा ट्राईबल विभाग के कन्टीजेन्ट के साढ़े सात सौ छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । मेजबान ग्वालियर संभाग के कान्टीजेन्ट में सबसे अधिक 165 खिलाड़ी थे । साथ ही ग्वालियर संभाग के खिलाड़ियों ने सबसे अधिक 24 मैडल जीत कर प्रथम स्थान भी अर्जित किया ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्टेशन डायरेक्टर डा. आर बी भंडारकर ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को अनुशासन व श्रेष्ठ खेल प्रदर्शन के लिये बधाई देते हुये कहा कि भारत वर्ष की आने वाली पीढ़ी चुस्त, चौकन्नी और अनुशासित है जो मजबूत भारतवर्ष का निर्माण करेगी । उन्होंने इस अवसर पर विजयी टीमों को शील्ड तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार तक्सीम किये ।
संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री सुभाष अरोड़ा ने इस अवसर पर अध्यक्ष की आसंदी से बोलते हुये प्रतियोगियों की खेलभावना की सराहना की तथा आयोजकों को सफल आयोजन के लिये साधुवाद दिया । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री के के द्विवेदी, सहायक संचालक खेल श्री बी एस सिकरवार, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अशोक शर्मा, प्राचार्यद्वय श्री अरूण चौबे एवं श्री एम के जैन भी मंचासीन थे । समारोह के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के के द्विवेदी ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों, बाहर से आयी टीमों के प्रबंधकों, कोच तथा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले चिकित्सक, विभिन्न विद्यालयों से पधारे प्राचार्यों तथा शिक्षकों के योगदान की सराहना की ।
समापन समारोह के रंगारंग कार्यक्रम में पद्माराजे की छात्राओं ने घूमर नृत्य , एएमआई शिशु मंदिर की छात्राओं ने देशभक्ति पूर्ण नृत्य गीत तथा ग्रीन फील्ड हायर सैकेन्डरी स्कूल की छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति से सभी का दिल मोह लिया । उल्लास से भरे खिलाड़ी छात्रों ने आयोजन का भरपूर आनंद लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से हर्ष व्यक्त किया ।
पुरस्कार वितरण उपरांत मुख्य अतिथि डा. आर बी भंडारकर द्वारा प्रतियोगित के समापन की घोषणा के साथ ही खेल ध्वज का अवतरण हुआ । मास्टर ऑफ सेरोमनी श्री सुनील साहू द्वारा स्लो मार्च करते हुये मुख्यअतिथि को खेल ध्वज सौंपा गया जो मुख्य अतिथि ने आगामी आयोजन तक के लिये जिला शिक्षा अधिकारी श्री के के द्विवेदी को प्रदान किया । समापन समारोह के कार्यक्रम का सफल संचालन श्री डी सी जैन मासूम द्वारा किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें