गुरुवार, 6 नवंबर 2008

ग्वालियर चंबंल संभाग में 96 नाम निर्देशन पत्र दाखिल

ग्वालियर चंबंल संभाग में 96 नाम निर्देशन पत्र दाखिल

ग्वालियर 5 नवम्बर 08। आज ग्वालियर चंबंल संभाग में कुल 96 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। ग्वालियर से 23, दतिया से 6, अशोक नगर से 2, शिवपुरी से 11, गुना से 13, भिण्ड से 18, मुरैना से 20, श्योपुर से 3 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है। इस प्रकार दोनों संभागों में अभी तक कुल 177 उम्मीदवार अपनी नामजदगी दाखिल करा चुके हैं। 

       विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण से श्री मदनलाल ने बहुजन समाज पाटी, श्री निहाल सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी, श्री लायक सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल तथा श्री अलबेल सिंह ने लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल किये हैं । विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर से श्री जयभान सिंह पवैया ने भारतीय जनता पार्टी, श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर ने बहुजन समाज पार्टी, श्री संजय शुक्ला ने लोक जनशक्ति पार्टी एवं श्री आलोक जोशी व श्री विजय सिह कुशवाह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चे भरे हैं। इसी प्रकार ग्वालियर पूर्व से श्री सच्चिदानंद सिंह कुशवाह ने लोक जनशक्ति पार्टी , श्री बृजेश शर्मा ने बहुजन समाज पार्टी, श्री अनूप मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी एवं श्री शेखर ने लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की ओर से नामांकन भरे । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र  ग्वालियर दक्षिण से श्री हृिदेश सिंघल ने भारतीय क्रांतिपार्टी, श्री श्याम ने सीएमएमएल एवं  श्री ओम प्रकाश खंडेलवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा । विधानसभा क्षेत्र भितरवार से श्री लखपत सिंह ने निर्दलीय, श्री केशव बघेल ने लोक जनशक्ति पार्टी, श्री जवाहर रावत ने बहुजन समाज पार्टी, और श्री बृजेन्द्र तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा (अजा) से श्री फूलसिंह बरैया ने लोक जनशक्ति पार्टी , श्री बृजमोहन परिहार ने राष्ट्रीय समानता दल एवं श्री ओम प्रकाश ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चे भरे ।

       गुना जिले की गुना विधानसभा सीट के लिये श्री राजेन्द्र सिह सलूजा भारतीय जनशक्ति पार्टी, श्री कवंरलाल परसोलिया भारतीय जनता पार्टी, श्री रमेश मालवीय भारतीय जनता पार्टी, प्रदीप आर्य निर्दलीय, बमोरी विधान सभा क्षेत्र से श्री देवेन्द्र सिंह रघुवंशी बहुजन समाज पार्टी, श्री देवेन्द्र सिह रघुवंशी निर्दलीय, श्री शिवलाल निर्दलीय, श्री कैलाशनारायण भारतीय जनशक्ति पार्टी, श्री सुन्दर लाल भाजशपा, श्री शंकर निर्दलीय, राघौगढ विधान सभा क्षेत्र से श्री इंदर सिंह मीणा बहुजन समाज पार्टी, गजेन्द्र सिंह रघुवंशी लोकजन शक्ति पार्टी, चाचोंड़ा विधान सभा क्षेत्र से श्री हरिसिंह गुर्जर बहुजन समाज पार्टी से अपने आज नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।

       शिवपुरी जिले के शिवपुरी विधान सभा क्षेत्र से श्री नरेन्द्र विरथरे भारतीय जनशक्ति पार्टी, श्री शीतल जैन बहुजन समाज पार्टी, श्री अफजल खान समाजवादी पार्टी, श्री संदीप निर्दलीय, कोलारस विधान सभा क्षेत्र से श्री लाखन सिंह बहुजन समाजपार्टी, पिछोर विधान सभा क्षेत्र से श्री के पी सिंह भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस, श्री प्रीतम सिंह लोधी भारतीय जनशक्ति पार्टी, श्री जगराम सिह यादव भारतीय जनता पार्टी, करैरा विधान सभा क्षेत्र श्री बाबूराम भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस, श्री प्रयागीलाल भारतीय जनता पार्टी, पोहरी विधान सभा क्षेत्र से श्री प्रहलाद भारतीय जनता पार्टी से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

       अशोकनगर जिले के अशोक नगर विधान सभा क्षेत्र से श्री रमेश बहुजन समाज पार्टी, मुगावली विधान सभा क्षेत्र से राजाराम बहुजन समाज पार्टी से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

       दतिया जिले के भाण्डेर विधान सभा क्षेत्र से डॉ. वीरेन्द्र समाजवादी पार्टी, श्री रामसेवक घनधोरिया समाजवादी पार्टी, सेंवढा विधान सभा क्षेत्र से दामोदर सिंह समाजवादी पार्टी, श्री राधेलाल  बहुजन समाज पार्टी, श्री प्रदीप कुमार भारतीय जनता पार्टी, श्री रसाल सिंह भारतीय जनशक्ति पार्टी से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये है।

       मुरैना जिले की सबलगढ विधान सभा सीट से श्री मेहरवान सिह भारतीय जनता पार्टी, श्री चन्द्रप्रकाश शर्मा बहुजन समाज पार्टी, कु ममता मौर्य निर्दलीय, श्री मुरारीलाल धाकड़ भारतीय मार्क्सवादी साम्यवादी दल, श्री मुरारी लाल रावत निर्दलीय, विधान सभा क्षेत्र जौरा से श्री नागेन्द्र तिवारी भारतीय जनता पार्टी, श्री मनीराम धाकड़ बहुजन समाज पार्टी, श्री सोनेराम कुशवाह निर्दलीय, श्री मुरारीलाल लोकजनशक्ति पार्टी, श्री अशोक तिवारी भारतीय मार्क्सवादी साम्यवादी दल, विधान सभा क्षेत्र सुमावली से श्री एदल सिंह भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस, श्री गजराज सिंह भारतीय जनता पार्टी, श्री अजब सिंह बहुजन समाज पार्टी, विघान सभा क्षेत्र मुरैना से श्री परशुराम मुद्गल बहुजन समाजपार्टी, श्री रूस्तम सिह भारतीय जनता पार्टी, विधान सभा क्षेत्र दिमनी से श्री शिवमंगल सिह तोमर भारतीय जनता पार्टी, श्री प्रेमकुमार जाटव लोकजनशक्ति पार्टी, और श्री शिवचरण उपाध्याय भारतीय जनशक्ति पार्टी, विधान सभा क्षेत्र अम्बाह से कमलेश सुमन भारतीय जनता पार्टी, सत्यप्रकाश बहुजन समाज पार्टी से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।

       श्योपुर जिला की श्योपुर विधान सभा क्षेत्र से दुर्गालाल विजय भारतीय जनतापार्टी , विजयपुर विधान सभा क्षेत्र से हरीसिंह राजपूत  राष्ट्रीय समानतादल, महेश कुमार मुद्गल बहुजन समाज पार्टी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं ।

       भिण्ड जिले की अटेर विधान सभा क्षेत्र से सत्यदेव कटारे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री दिनेश सिंह बहुजन समाज पार्टी, श्री पहलवान सिंह भारतीय जनशक्ति पार्टी, श्री गरीब सिंह लोक जनशक्ति पार्टी, श्री दिनेश सिंह बहुजन समाज पार्टी, भिण्ड विधान सभा क्षेत्र से रामकुमार निर्दलीय , नाथूसिंह लोकजनशक्ति पार्टी, श्री सुघर सिह बहुजन समाजपार्टी, गोहद विधान सभा क्षेत्र से श्री प्रेम नारायण भारतीय मार्क्सवादी साम्यवादी दल, श्री वेताल सिह राष्ट्रीय समानता दल, श्री लाल सिंह भारतीय जनता पार्टी, श्री अशोक दण्डोतिया राष्ट्रीय समानता दल, मेहंगांव विधान सभा क्षेत्र से श्री केदार कुनू लोकजनशक्ति पार्टी, लहार विधान सभा क्षेत्र श्रीमती प्रीती बहुजन समाज पार्टी, श्री सोमेश निर्दलीय , श्री हीरासिंह निर्दलीय, मुन्नालाल लोकजनशक्ति पार्टी, श्रीमती मुन्नी त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: