भोजन एवं पेयजल की जिम्मेदारी खाद्य विभाग को
ग्वालियर 4 नवम्बर 08 । विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान, मतगणना स्थल पर निर्वाचन कार्य में संलग्न शासकीय अमले के लिये भोजन, नाश्ता व पेयजल की जिम्मेदारी खाद्य विभाग को सौंपी गई है । साथ ही मतदान सामग्री स्थल पर ऑन पेमेट केंटीन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये हैं ।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि उक्त व्यवस्थाओं के लिये 12 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक निविदयें बुलाई गई है । यह व्यवस्था करने के इच्छुक हलवाई एवं अन्य व्यवसायी व संस्थायें निविदा शर्तों तथा अन्य विस्तृत जानकारी के लिये कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें