रविवार, 2 नवंबर 2008

निगमायुक्त ने लॉट्री से बांटे होर्डिंग लगाने के स्थान

निगमायुक्त ने लॉट्री से बांटे होर्डिंग लगाने के स्थान

ग्वालियर दिनांक 01 नवम्बर 2008:   निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा द्वारा आज नगर में आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिये 13 स्थानों पर राजनीतिक प्रचार हेतु होर्डिंगों का आवंटन किया गया । होर्डिगों हेतु 284 आवेदन नगर निगम की विज्ञापन शाखा में प्राप्त हुये। प्राप्त आवेदनों में 13 आवेदन ऐसे प्राप्त हुये जिन पर एक ही स्थान पर एकाधिक व्यक्तियों द्वारा मांग की गई, इन 13 स्थानों के लिये निगमायुक्त द्वारा आज लॉट्री डालकर विभिन्न राजनीतिक दलों को स्थानों का आवंटन किया।

आवंटन की प्रक्रिया में प्राप्त 284 आवेदनों में से आज निगम की विज्ञापन शाखा द्वारा 150 लायसेंसी साईटों के लिये स्वीकृति जारी की गई जिनमें से 100 लश्कर पूर्व के 20 लश्कर दक्षिण के तथा 30 15-ग्वालियर की साईटों पर राजनीतिक प्रचार हेतु राजनीतिक दलों को होर्डिंग लगाने की स्वीकृति दी गई। प्राप्त आवेदनों में कांग्रेसी पार्टी द्वारा 104 स्थानों के आवेदन प्रस्तुत किये गये जिनमें से परीक्षण उपरांत 58 स्थानों पर स्वीकृति दी गई, भारतीय जनता पार्टी द्वारा 135 स्थानों के लिये आवेदन किया गया जिनमें से 64 स्थानों पर स्वीकृति दी गई। 134 ऐसे आवेदन प्राप्त हुये जिनमें आवश्यक पूर्तियां नहीं होने के कारण अभी आवंटन नहीं किया जा सका है।

निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि राजनीतिक दलों के प्रचार हेतु यह स्वीकृति केवल 10 नवम्बर तक वैध होगी। 11 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलने वाले अंतिम चरण के लिये पृथक से आवेदन आंमत्रित किये जावेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: