रविवार, 2 नवंबर 2008

विभिन्न क्षेत्रों से बैनर एवं कियोक्स निकलवाये गये

विभिन्न क्षेत्रों से बैनर एवं कियोक्स निकलवाये गये

ग्वालियर दिनांक 01 नवम्बर 2008:   सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत हजीरा चौराहा पर से दो बैनर बी.एस.पी. के हटवाये गये तथा कम्युनिष्ट पार्टी बी.एस.पी. पार्टी की झण्डी उसी स्थान से हटवायी गई तथा बिरलानगर में बी.एस.पी. द्वारा लिखाई-पुताई दो जगह पर करायी गई एवं तानसेन रोड पर क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 5 को पुताई के निर्देश दिये गये।

       इसके बाद आनंद नगर रोड, बहोड़ापुर रोड से राजनैतिक दलों के 12 कियौक्स, 5 बैनर निकलवाये गये। पड़ाव, तानसेन रोड, पड़ाव, स्टेट बैंक चौराहा, हजीरा, बिरलानगर, गोले का मंदिर, जलालपुर चौराहे तक आनंद नगर, बहोड़ापुर रोड, जेल रोड, शिन्दे की छावनी आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। अचलेश्वर रोड, ललितपुर कॉलोनी आदि क्षेत्रों से 12 बैनर एवं विद्युत पोलों से 7 कियौक्स निकलवाये गये।

       मदाखलत दल 2 न्यू हाईकोर्ट, 2 पुराना हाईकोर्ट, 4 बारादरी मुरार चौराहा, 2 कुम्हरपुरा रोड आदि क्षेत्रों से आवारा कुत्ते पकड़वाकर क्योर एनीमल हॉस्पीटल में दाखिल कराये गये एवं 15 एनीमल क्योर हॉस्पीटल से शिवपुरी जंगल में कुत्ते छुड़वाये गये। तानसेन रोड, हजीरा चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा, लोको रोड, पड़ाव, लक्ष्मणपुरा आदि क्षेत्रों से 10 आवारा मवेशी पकड़वाकर खिड़क झांसी रोड़ में दाखिल करायी गई

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, मदाखलत सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, अजय सक्सैना, राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह दरोगा, श्यामसुंदर शर्मा एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: