रविवार, 2 नवंबर 2008

स्वर्ण रेखा नदी में कचरा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी

स्वर्ण रेखा नदी में कचरा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी

ग्वालियर दिनांक 01 नवम्बर 2008:   नगर निगम के सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी बृजेश सिंह, क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 15 नारायणदास रिठौरिया, जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं पी.एच.ई. अधिकारी सुजलाम संस्था के साथ जीवाजीगंज पुल से रतन कॉलोनी क्षेत्र में स्वर्ण रेखा नदी के आसपास रहने वाले नागरिकों के घरों का निरीक्षण किया गया, जिन मकान मालिकों द्वारा घर में पानी के निकास पाईप लाईन स्वर्ण रेखा नदी में जा रही, उन्हे बंद कराये जाने की हिदायत दी गई है जो निम्नानुसार है- भगवानदास, नामदेव आर्य, शिवप्रकाश, जयसवाल, बसंती मुंडी, चन्द्रकांत मुंडी, सरवती बाई, बत्तो बाई, मुन्ना, लक्ष्मणराम, विजय सिंह आदि लोगों को घरों का पानी स्वर्ण रेखा नाले में बहाने के कारण उन्हें बंद करने की चेतावनी दी गई और दो दिवस में पाईप लाईनें हटाने के लिये कहा गया है यदि इनके द्वारा पाईप लाईनें नहीं हटाई गयी, इनके विरूद्व कचरा प्रबंधन के तहत अर्थदण्ड की कार्यवाही एवं न्यायालयीन चालान प्रस्तुत कराने की कार्यवाही की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: