मुक्की उर्फ मुकेश जिला बदर
ग्वालियर 6 नवम्बर 08। जिले के घाटीगांव थाने के ग्राम उर्वा निवासी मुक्की उर्फ मुकेश पुत्र अमरसिंह जाट को ग्वालियर जिला सहित निकटवर्ती जिले भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी एवं दतिया की सीमा से एक वर्ष की अवधि के लिये जिला बदर किया गया है। साथ ही बिना पूर्व स्वीकृति के उपरोक्त जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करने के आदेश दिये है।
अनावेदक मुकेश पर घाटीगांव थाने में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा सहित अन्य विभिन्न धाराओं में 5 अपराध दर्ज हैं। जिसमें मारपीट करना, झगड़ा करना, धोंस देना जैसे अपराध शामिल हैं। इसलिये कानून व्यवस्था के प्रति आमजन में विश्वास पैदा करने के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा अनावेदक के विरूध्द जिल बदर की कार्रवाई करने की अनुशंसा अपर कलेक्टर से की गई। पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर से अपर कलेक्टर द्वारा अभियोजन साक्ष्यों के आधार पर संबंधित को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया तथा अनावेदक को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का पूरा मौका दिया गया। लेकिन जबाब प्रस्तुत करने की तारीख को वह अनुपस्थित रहा। इस कारण उसके विरूध्द एक पक्षीय जिला बदर की कार्रवाई करने का पर्याप्त आधार था। जिसके फलस्वरूप मुक्की उर्फ मुकेश पुत्र अमर सिंह जाट निवासी उर्वा थाना घाटी गांव के विरूध्द जिला बदर की कार्रवाई की गई है।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें