शुक्रवार, 7 नवंबर 2008

//विधानसभा निर्वाचन 2008//ग्वालियर जिले में अब तक 47 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे नामांकन का आज आखिरी दिन

//विधानसभा निर्वाचन 2008//

ग्वालियर जिले में अब तक 47 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे नामांकन का आज आखिरी दिन

 

ग्वालियर 6 नवम्बर 08। जिले के सभी छ: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से अब तक 47 उम्मीदवारों द्वारा पर्चे भरे गए हैं। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के एक दिन पहले अर्थात 6 नवम्बर को 12 उम्मीदवारों ने अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल किये। ज्ञातव्य रहे 7 नवम्बर 08 नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 ग्वालियर ग्रामीण से श्री महेन्द्र सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया । विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व से श्री मुन्नालाल गोयल ने काँग्रेस, श्रीमती ऊषा शर्मा ने बहुजन समाज पार्टी, श्री सतीश सक्सेना ने भारतीय जन शक्ति पार्टी एवं श्री वीरेन्द्र सिंह तोमर ने इंकलाब पार्टी के उम्मीदवार  के रूप में पर्चे भरे । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण से श्री नितिन अगासी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 भितरवार से श्री उदयभान सिंह रावत ने समाजवादी पार्टी व श्री सुरेन्द्र सिंह कमरिया ने राष्ट्रीय समानता दल के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किये । 6 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19 डबरा (अजा) से श्रीमती इमरती देवी ने काँग्रेस एवं श्री संजय ,सुश्री लीलावती शाक्य व श्री कमलेश कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में पर्चे भरे ।

       उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 47 उम्मीदवारों द्वारा पर्चे भरे जा चुके हैं । इनमे से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रमीण, ग्वालियर एवं भितरवार से 7-7 ग्वालियर पूर्व व ग्वालियर दक्षिण से 9-9 एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र  डबरा (अजा) से 8 उम्मीदवारों द्वारा पर्चे भरे गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: