शुक्रवार, 7 नवंबर 2008

3100 कर्मचारियों को मतदान का प्रशिक्षण

3100 कर्मचारियों को मतदान का प्रशिक्षण

ग्वालियर 6 नवम्बर 08। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश त्रिपाठी के निर्देश पर जिले के सभी 6 विधान सभा मतदान केन्द्रों के लिये 26 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 3100 कर्मचारियों को आज के आर जी कॉलेज परिसर में प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स ने कर्मचारियों को बताया कि आगामी 27 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि कर्मचारियों को मशीन के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी होना चाहिए। उन्हें मतदान करवाने से पूर्व व्यवहारिक प्रशिक्षण होना जरूरी है। इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के संबंध मे पिछले चुनाव में भी उन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मतदान सामग्री देते समय 26 नवम्बर को एक एक पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना होगा। पीठासीन अधिकारी को मतदान के दिन डायरी संधारित करना होगी1 जिसमें संपूर्ण व्यौरा देना होगा।

मास्टर ट्रेनर्स ने यह भी बताया कि जब मशीन काम करना बंद करदे तो उसे ऑफ कर दिया जाये और फिर ऑन करने पर मशीन चालू हो जायेगी। पीठासीन अधिकारीगण इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का नंबर जरूर नोट करें। मतदान पूरा हो जाने के बाद मशीन को सील करें और सील पर चुनाव ऐजेण्टों और पीठासीन अधिकारी के भी हस्ताक्षर होना चाहिए। मशीन की जांच हर घण्टे करते रहें कि मशीन ठीक से काम कर रही है कि नहीं। उसके अलावा मशीन में उतने ही नीले बटन दिखाई देंगे, जितने कि प्रत्याशी हैं। शेष बटन बंद रहेंगे। सील पर पीठासीन अधिकारी के भी हस्ताक्षर रहेंगे। मशीन में यदि कोई खराबी आती है तो उसे भी ठीक करने का दायित्व पीठासीन अधिकारियों का है। मतदान के लिये रवाना होने से पूर्व मतदान दल को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन, डायरी, मशीन सील करने के लिये नीला पेपर चपड़ी आदि सामग्री लेना होगी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: