शुक्रवार, 7 नवंबर 2008

तिवारी ने कुलसचिव व सक्सेना ने नियंत्रक का पदभार संभाला

तिवारी ने कुलसचिव व सक्सेना ने नियंत्रक का पदभार संभाला

ग्वालियर, 6 नवम्बर 08/ नवगठित राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर में श्री संजय तिवारी ने कुलसचिव तथा श्री संजीव सक्सेना ने नियंत्रक के रूप में विगत दिवस कार्यभार ग्रहण कर लिया है । राज्य शासन के द्वारा वि.वि.के कार्य व्यवहार के सुचारू रूप से संचालन के लिये पूर्व में ही इनकी पदस्थापना कर दी गई थी ।

       कुलसचिव श्री संजय तिवारी इसके पूर्व संयुक्त संचालक कृषि के पद पर उज्जैन में पदस्थ थे । ज.ने.कृ. विश्वविद्यालय के ही छात्र रहे श्री तिवारी, नरिंसहपुर, सिवनी आदि स्थानों पर उपसंचालक, कृषि के रूप में भी कार्यरत रहे हैं । नियंत्रक के रूप में पदस्थ म.प्र. वित्त सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री राजीव सक्सेना इससे पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल आदि में महत्वपूर्ण दायित्वों पर रहे हैं । विश्वविद्यालय के कुलपति डाँ.विजयसिंह तोमर ने  विश्वास व्यक्त किया है कि उक्त दोंनों अधिकारियों के पदभार ग्रहण करने से विश्वविद्यालय के कार्य में गति आएगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: