सोमवार, 2 फ़रवरी 2009

डी.ए.वी. इन्‍दौर की एल.एन.आई.पी.यू. ग्‍वालियर पर 3 विकेट से जीत दर्ज

डी.ए.वी. इन्‍दौर की एल.एन.आई.पी.यू. ग्‍वालियर पर 3 विकेट से जीत दर्ज

ग्वालियर दिनांक 01.02.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित प्रथम अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महापौर कम ट्वेंटी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता के उदघाटन मैंच में देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय इन्दौर ने एल एन आई पी यू ग्वालियर को तीन विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया । वही एक अन्य मुकावले में जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर अम्वेडकर विश्वविद्यालय आगरा को 23 रन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया ।
कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य अतिथ्यि में हुआ । इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित टेस्ट क्रिकेअर संजय बांगड़ की गेंद पर महापौर ने शॉट खेलकर प्रतियोगिता का औपचारिक उदघाटन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा एवं खेल प्रभारी हेमलता रामेश्वर भदौरिया ने की । इस अवसर पर निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप से उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिं चौहान ने किया । इस मौके पर पार्षद केशव मांझी राहुल राय भगवानदास प्रजापति विकास जैन आदि उपस्थित थे । आज सुबह डी.ए.वी इन्दौर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया । एल.एन.आई.पी यू ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ऑवरों में सभी विकेट खोकर 105 रन का स्कोर खड़ा किया । एल.एन.आई पी.यू की शुरूआत अच्छी नही रही । दो विकेट मात्र तीन रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे । तीसरे विकेट की साझेंदारी में गौरव यादव व शंशाक सिंह ने 25 रन जोडकर टीम को संकट से उवारा । गोरव 17 ओर
शंशाक 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद अव्वास 29 रन ओर अरिनेव घोस 19, ओर सुमित यादव 12 रन के अलावा कोई भी वल्लेवाज विकेट पर ठीक से नही टीक सका। इंदौर की ओर से कपिल यादव ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाये जबकि विपिन जागीरदार ,वसीम वारी व रूपेश जादौन को एक एक सफलता मिली । जवावी पारी में इन्दौर ने निर्धारित ऑवरो में पांच गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया । इन्दौर को पहला झटका विजय नेगी एक रन के रूप में लगा उस वक्त कुल स्कोर 11 रन था। 16 रन के स्कोर पर भूषण वर्मा (1) भी सुमित यादव की गेंद का शिकार हो गये इसके बाद तीसरे विकेट की साझेदानी में पहुंचाया । शिंबाशु ने शानदार 32 रनों की पारी खेली जबकि देवेन्द्र 28 रन बनाकर आउट हुए । कपिल यादव नावाद 12 रन के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई में नही पहुंच सका। एल एन आई पी यू ग्वालियर की ओर से निखलेश ने तीन गोरव यादव ने दो तथा सुमित यादव व शंशाक ने एक एक विकेट लिया। कपिल यादव ( 4 विकेट, 12 रन) को मैन ऑफ द मैंच घोषित किया गया।
एल.एन.आई.पी.यू.ग्राउंड पर खेले गये एक अन्य मुकावले में जीवाजी विश्वविद्यालय गवालियर ने अम्वेडकर विश्वविद्यालय को 23 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया । जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवरों में सात विकेट खोलकर 119 रन की चुनौती दी । जिसमें मानवेन्द्र सिकरवार ने सर्वाधिक 45 रन बनाये और अंत तक आउट नही हुए। पुनीत तोमर 24 और वलवीर वघेल 11 रन के अलावा कोई भी वल्लेवाज उल्लेखनीय पारी नही खेल सका। आगरा के गोरव ने 3 व पवन ने 2 विकेट लिए । जबकि पारी में आगरा की टीम लक्ष्य से 23 रन पूर्व 96 रन बनाकर सिमट गयी । सुमित नागर 12 अंकेश 18 जुगल किशोर 17 व तरूण सिंह 16 रन के अलावा कोई भी बल्लेवाज दो अंको में नही पहुंच सका। जीवाजी की ओर से सुधीर ने तीन व अभिषेक ने दो विकेट चटकाये। नगर निगम खेल अधिकारी के अनुसार 2 फरवरी को पहला मैंच जोधपुर विश्वविद्यालय विरूद्व जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर ( 9 बजे ) दूसरा मैच वुदेंलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी विरूध्द डी.ए.वी. विश्वविद्यालय इन्दौर (1 बजे ) के मध्य खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: