सोमवार, 2 फ़रवरी 2009

लिमये द्वारा ग्रामीण पुस्तकालयों का निरीक्षण

लिमये द्वारा ग्रामीण पुस्तकालयों का निरीक्षण

ग्वालियर एक फरवरी 09। राज्य संसाधन केन्द्र इंदौर के प्रतिनिधि श्री मनोज लिमये ने गत दिवस जिला साक्षरता समिति द्वारा संचालित ग्रामीण पुस्तकालय और संस्कृति केन्द्रों का निरीक्षण किया और प्रेरकों से आवश्यक जानकारी हासिल की।

      जिले में जिला साक्षरता समिति के द्वारा संचालित सतत् शिक्षा कार्यक्रम की समीक्षा हेतु राज्य संसाधन केन्द्र इंदौर के प्रतिनिधि श्री मनोज लिमये द्वारा गत दिवस विकास खण्ड घाटीगांव के ग्रामीण पुस्तकालय एवं संस्कृति केन्द्र पुरानी छावनी चक गिरवाई, गिरवाई, अजयपुर, वीरपुर, बिरावली का अनुश्रवण किया गया तथा विकासखण्ड डबरा के ग्रामीण पुस्तकालय एवं संस्कृति केन्द्र धबा, गैड़ोर, खुर्द, चिरूली, छोटी अकबई, गढ़ी सिमरिया ताल, ठेठियापुरा, चितावनी, सुनवई का भी अनुश्रवण किया गया। श्री लिमये द्वारा इन केन्द्रों पर चल रही सतत शिक्षा कार्यक्रम की गतिविधियों की जानकारी प्रेरकों से प्राप्त की तथा उन्हें आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश प्रदान किये।

       उन्होंने प्रेरकों से मानदेय वितरण एवं अन्य समस्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर उनके साथ जिला साक्षरता समिति के सचिव श्री ए के . सिंह चौहान तथा जन शिक्षण संस्थान समूदन, डबरा की प्रभारी श्रीमती गायत्री चौहान भी उपस्थित थीं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: