निगम की मेला प्रदर्शनी में हजारों सैलानियों द्वारा अपने सम्पत्तिकर की जांच की
ग्वालियर दिनांक 01.02.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा मेले में लगाई प्रदर्शनी में हजारों दर्शको द्वारा टच स्क्रीन मशीन पर सम्पत्तिकर का निर्धारण किया गया तथा अपने रहवासी भवनों की जानकारी ली गई नगर निगम द्वारा ए.जी कॉरप्रोशन की मदद से मेले में अपनी प्रदर्शनी में टच स्क्रीन मशीन लगायी गई है जिस पर निगम के कर्मचारी आम नागरिको को प्रतिदिन उनके घर के टेक्स के जानकारी देते है। उक्त आशय की जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी डॉ प्रदीप श्रीवास्वत द्वारा दी गई । उन्होंने बताया कि इस बार मेला प्रदर्शनी में नगर निगम की 4 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगायी गई । जिस में नगर की जल समस्या के स्थाई निदान हेतु शहर मे प्रस्तावित बडी उच्च स्तरीय एवं भूस्तरीय टंकियों के स्थान दर्शाने वाला मोडल भी लगाया गया है जिससे आगामी दिर्धावधि के लिये जलसमस्या के निवारण की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है। मेले में लगायी इस प्रदर्शनी में निगम के कम्प्यूटरीकरण तथा कर्मचारियों की दक्षता संबर्धन के लिये किये जा रहे प्रयासों, सड़क निर्माण्ण विघुत तथा पार्को में किये गये कार्यो को भी दिखाया गया ।
मेले में प्रदर्शनी के दौरान रविवार एवं मंगलवार को निगम की उपलब्धियों का चलचित्र भी दिखाया जाता है।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें