सोमवार, 2 फ़रवरी 2009

निगम की मेला प्रदर्शनी में हजारों सैलानियों द्वारा अपने सम्पत्तिकर की जांच की

निगम की मेला प्रदर्शनी में हजारों सैलानियों द्वारा अपने सम्पत्तिकर की जांच की
ग्वालियर दिनांक 01.02.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा मेले में लगाई प्रदर्शनी में हजारों दर्शको द्वारा टच स्क्रीन मशीन पर सम्पत्तिकर का निर्धारण किया गया तथा अपने रहवासी भवनों की जानकारी ली गई नगर निगम द्वारा ए.जी कॉरप्रोशन की मदद से मेले में अपनी प्रदर्शनी में टच स्क्रीन मशीन लगायी गई है जिस पर निगम के कर्मचारी आम नागरिको को प्रतिदिन उनके घर के टेक्स के जानकारी देते है। उक्त आशय की जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी डॉ प्रदीप श्रीवास्वत द्वारा दी गई । उन्होंने बताया कि इस बार मेला प्रदर्शनी में नगर निगम की 4 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगायी गई । जिस में नगर की जल समस्या के स्थाई निदान हेतु शहर मे प्रस्तावित बडी उच्च स्तरीय एवं भूस्तरीय टंकियों के स्थान दर्शाने वाला मोडल भी लगाया गया है जिससे आगामी दिर्धावधि के लिये जलसमस्या के निवारण की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है। मेले में लगायी इस प्रदर्शनी में निगम के कम्प्यूटरीकरण तथा कर्मचारियों की दक्षता संबर्धन के लिये किये जा रहे प्रयासों, सड़क निर्माण्ण विघुत तथा पार्को में किये गये कार्यो को भी दिखाया गया ।
मेले में प्रदर्शनी के दौरान रविवार एवं मंगलवार को निगम की उपलब्धियों का चलचित्र भी दिखाया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: