//आज पोलियो रविवार// जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जायेंगी जिन्दगी की दो बूंद
कलेक्टर ने की अभियान में सभी से सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील
ग्वालियर 31 जनवरी 09 । नन्हें-मुन्हों को पोलियो जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए पल्स पोलियो अभियान के तहत एक फरवरी को जिन्दगी की दो बूंद पिलाई जायेंगी । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने स्वयं सेवी संस्थाओं सहित समाज के सभी वर्गों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है । उन्होंने सभी सरकारी, गैर सरकारी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपेक्षा व्यक्त की है कि वे ऐसे प्रयास करें, जिससे जन्म से पांच वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियोरोधी खुराक से वंचित न रहे ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि जिले में इस विशेष पल्स पोलियो अभियान की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गईं हैं। उन्होंने बताया कि एक फरवरी को जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेंगी। पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में कुल एक हजार 904 पोलियो बूथ बनाये गये हैं, जिनमें 107 ट्राजिट बूथ शामिल हैं । इनके अलावा 16 टीमें गठित की गई हैं । इन टीकाकरण केन्द्रों पर 4 हजार 880 कर्मचारियों को तैनात किया गया, वहीं इनके कार्य के क्षेत्र में जाकर पर्यवेक्षण हेतु 286 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये । इस अभियान में जिले के कुल 3 लाख 73 हजार बच्चों को पोलियो की विशेष खुराक दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । सभी बूथों के लिये पोलियो बैक्सीन का इंतजाम कर लिया गया है । अभियान में कैंसर चिकिल्सालय एवं शोध संस्थान की नर्सिंग छात्राओं के साथ-साथ शहर के अन्य नर्सिंग कॉलेज एवं अन्य स्वैच्छिक संगठन के कार्यकर्ताओं की सेवायें भी ली जा रही हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें