फरवरी माह में 34 नसबंदी शिविर लगेंगे 13,19,20 और 21फरवरी को पुरूष नसबंदी शिविर लगेंगे
ग्वालियर 31 जनवरी 09। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने माह फरवरी में खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को 34 महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर लगाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।
डॉ. शिंगवेकर ने बताया कि आगामी 4,6,11,13,18,20,25,27 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा में महिला नसबंदी शिविर लगाये जायेंगे और 13 फरवरी को पुरूष नसबंदी शिविर भी लगाया जायेगा। इसीप्रकार 5,12,19,26 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में महिला नसबंदी और 19 फरवरी को पुरूष नसबंदी शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनौर में 5,12,19,26 फरवरी को महिला नसबंदी शिविर, 4,11,18,25 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आंतरी /विलौआ में महिला नसबंदी शिविर लगाये जायेंगे। इसी प्रकार 2 फरवरी को स्वास्थ्य केनद्र मोहना, 16 फरवरी को स्वास्थ्य केन्द्र बरई, 7 फरवरी को स्वास्थ्य केन्द्र कुलैथ, 14 फरवरी को स्वास्थ्य केन्द्र बीरपुर, 21 फरवरी को पी टी एस. तिघरा, 28 फरवरी को स्वास्य केन्द्र बरई महिला नसबंदी शिविर लगाये जायेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई में 21 फरवरी को पुरूष नसबंदी शिविर लगाया जायेगा।
इसीप्रकार 4 फरवरी को स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर, 6 और 18 फरवरी को उटीला, 11 एवं 13 फरवरी को स्वास्थ्य केन्द्र पारसेन, 20,25,27 फरवरी को स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में महिला नसबंदी शिविर लगाया जायेगा। स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में 20 फरवरी को पुरूष नसबंदी शिविर भी लगाया जायेगा।
इन शिविरों में आपरेशन डॉ. वी. पी. माथुर, डॉ. वी. कुरेले, डॉ. आर. पी. सरल, डॉ. एस. के. सक्सेना, डॉ. प्रशान्त पाठक, डॉ जिनोरिया, डॉ. मसौरिया, डॉ. रजनी जैन, डॉ. दीप्ति गुप्ता द्वार आपरेशन किये जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें