शुक्रवार, 6 मार्च 2009

लोक सभा निर्वाचन 2009 : जिला स्तरीय स्टेण्डिग कमेटी गठित प्रथम बैठक 6 मार्च को

लोक सभा निर्वाचन 2009 : जिला स्तरीय स्टेण्डिग कमेटी गठित प्रथम बैठक 6 मार्च को

ग्वालियर 4 मार्च 09। जिले में लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आने वाली कठिनाइयों का निराकरण सभी के सहयोग से करने के मकसद से जिला स्तरीय स्टेण्डिग कमेटी गठित कर दी गई है। समिति की प्रथम बैठक 6 मार्च को अपरान्ह 4 बजे राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में आयोजित होगी।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय स्टैंण्डिग कमेटी में पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के. सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन शर्मा, सहायक कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा, अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री आर के. जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा व अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश शामिल किये गये हैं। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के रूप में इण्डियन नेशनल काँग्रेस के जिलाध्यक्ष शहर श्री प्रकाश खण्डेलवाल व ग्रामीण अध्यक्ष श्री अनुरेश कैलासिया, भाजपा के जिला  अध्यक्ष शहर श्री अभय चौधरी व ग्रामीण श्री बज्जर सिंह गुर्जर, बहुजन समाज  पार्टी के अध्यक्ष श्री वासुदेव बौध्द, भारतीय कम्युनिस्ट  पार्टी के सचिव श्री राम विलास गोस्वामी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव श्री राजेश शर्मा, नेशनललिस्ट काँग्रेस पार्टी के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अवतार  सिह यादव सहित संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम व श्री नियाज अहमद खान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय, डिप्टी कलेक्टर श्री के एस. सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भितवार श्री शिवराज सिंह वर्मा, ग्वालियर श्री आदित्य सिंह तोमर व डबरा श्री अनिल व्यास सदस्य के रूप में स्टैण्डिग कमेटी में शामिल किये गये हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से चनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थी भी इस समिति में सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: