शुक्रवार, 1 मई 2009

लोकसभा निर्वाचन 2009 : ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न 35 प्रतिशत मतदान हुआ

लोकसभा निर्वाचन 2009 : ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न 35 प्रतिशत मतदान हुआ

लगभग 40 प्रतिशत मतदान का अनुमान

निर्वाचन आयोग से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक :-

कुल मतदान ग्‍वालियर में 35.41 प्रतिशत

करैरा विधानसभा 40.84 प्रतिशत , पोहरी 39.75 प्रतिशत , ग्‍वालियर ग्रामीण 34.16 प्रतिशत, ग्‍वालियर 31.88 प्रतिशत , ग्‍वालियर पूर्व 31.73 प्रतिशत, ग्‍वालियर दक्षिण 35.29 प्रतिशत, भितरवार 35.48 प्रतिशत, डबरा 35.87 प्रतिशत रहा

 

ग्वालियर 30 अपैल 09। लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत गुरूवार को सम्पूर्ण ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 39.90 रहा है। ग्वालियर जिले के सभी छ: विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 38.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें  पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 45.15 व महिला मतदाताओं का प्रतिशत 30.96 रहा है। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले के दो विधान सभा क्षेत्रों का औसत मतदान प्रतिशत 41.02 अनुमानित है। यहाँ के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 47.83 पुरूष मतदाताओं व 32.7 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण में 36.58 प्रतिशत मतदान अनुमानित है। यहाँ 45.49 प्रतिशत पुरूष मतदाता व 24.79 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15 ग्वालियर का कुल मतदान का प्रतिशत 40.57 अनुमानित है। यहाँ पुरूष मतदाताओं का 45.14 प्रतिशत व महिला मतदाताओं का 34.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व में पुरूष मतदान 42.5 प्रतिशत, महिला मतदाताओं का प्रतिशत 29.5 व कुल मतदान 36.65 रहा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण में पुरूष मतदान 46.2 प्रतिशत, महिला मतदान 33.03 व कुल मतदान 42.27 प्रतिशत रहा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 भितरवार में पुरूष मतदान 45.23, महिला मतदान 31.45 व कुल मतदान 39.03 प्रतिशत रहा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19 डबरा (अजा) में प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कुल 39.41 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले, जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 46.85 व महिला मतदाताओं का प्रतिशत 30.46 रहा।

      प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 23 करैरा (अजा) में कुल 41.02 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले, जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 49.72 व महिला मतदाताओं का 30.30 रहा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 24 पोहरी में 41.01 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहाँ 45.91पुरूष मतदाता व 35.11 महिला मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

 

शांतिपूर्ण मतदान के लिये प्रशासन ने माना आभार

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के. सूर्यवंशी ने सवतंत्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण मतदान के लिये जिलेवारियों, राजनैतिक दलों व सभी अभ्यर्थियों, मतदाताओं के प्रति आभार माना है। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी शासकीय अधिकारियो, कर्मचारियो तथा सुरक्षा प्रबंध मे लगे पुलिस अफसरों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि सभी के प्रयासों और सहयोग से जिले की परम्परानुसार शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: