शुक्रवार, 1 मई 2009

सैनिकों ने उत्साह के साथ किया मतदान

सैनिकों ने उत्साह के साथ किया मतदान

ग्वालियर 30 अप्रैल 09। जो ऍंगुलियां देश की रक्षा के लिये सदैव मुस्तैदी के साथ बंदूक के ट्रेगर पर जमी रहती हैं वही अंगुलियां आज ई व्ही एम. का बटन दबाकर भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर रहीं थी। यहाँ बात हो रही है फौजियों द्वारा उत्साह के साथ ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में किये गये मतदान की। ग्वालियर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम मोहनपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में बनाये दो मतदान केन्द्रों और बड़ागाँव ग्राम के स्कूल में चार मतदान केन्द्रों पर पूरी यूनीफॉर्म में सुबह से ही फौजियों की लंबी-लंबी कतारें दिखाईं दीं। गौरतलब है कि जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रयासों से ग्वालियर स्थित सैनिक छावनी में पदस्थ सैनिकों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल कर उनके फोटोयुक्त पहचान पत्र बनाये गये थे। साथ ही इनके लिये विशेष मतदान केन्द्र भी बनाये गये। मतदान के लिये आये सैना के जवानों के चेहरों की खुशी और उमंग देखते ही बनती थी। ग्राम मोहनपुर के मतदान केन्द्र पर वोट डालने आये 5 आर्म्ड कोर के सूबेदार श्री सी बी. गुप्ता, 88 आर्म्ड कोर के श्री सुनील कुमार व श्री एच डी. अवस्थी, महार रेजीमेण्ट के श्री चन्दन शिव संतोष जी , श्री हरी सिंह, श्री सतेन्द्र लोखण्डे, आर्मी सप्लाई कोर (ए एस ए.) के श्री राजेश कुमार सिंह, ई एम ई. के श्री के आर. शर्मा का कहना था कि हम सब जिला निर्वाचन कार्यालय के आभारी हैं, जिसकी वजह से हमें सुविधाजनक तरीके से मतदान करने की सुविधा मिली है। इन सभी सहित अन्य कई सैनिकों का कहना था कि हम इस प्रकार जीवन में पहली बार मतदान कर रहे हैं। उनका कहना था कि पूर्व में हम पोस्टल वोट से मतदान करते थे अथवा वोट डाल ही नहीं पाते थे। ये सैनिक समवेत स्वर में कहने लगे कि लोकतंत्र की मजबूती व देश के उत्तरोत्तर विकास के लिये सभी नागरिकों को मतदान अवश्य करना चाहिये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: