लोकसभा निर्वाचन 2009 : मतगणना आज, सभी तैयारियाँ पूर्ण
ग्वालियर 15 मई 09। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की मतगणना के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं । लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 03 ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत जिले के सभी छ: विधानसभा क्षेत्रो में डाले गये मतों की गणना 16 मई को प्रात: 8 बजे मेला रोड स्थित एल. एन. यू. पी. ई में होगी । कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने समस्त अभ्यर्थियों एवं उनके गणना अभिकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे मतगणना के दौरान आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करें और शांति व अनुशासन बनाये रखकर मतगणना को सुव्यवस्थित एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोगी बनें।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण, 15 ग्वालियर, 16 ग्वालियर पूर्व एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण की मतगणना एलएनयूपीई के मल्टीपरपज हॉल में होगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 भितरवार एवं 19 डबरा (अजा) की मतगणना एलएनयूपीई के योगा भवन में होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो सहायक रिटर्निंग आफीसर रहेंगे। प्रत्येक सहायक रिटर्निंग आफीसर के पास 7-7 गणना टेबलों का प्रभार रहेगा। प्रत्येक गणना टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक एवं एक गणना सहायक नियुक्त किये गये हैं। साथ ही एक अन्य अतिरिक्त कर्मचारी भी हर गणना टेबल पर रहेगा, जो सीधे निर्वाचन प्रेक्षक को रिपोर्ट करेगा। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र 23 पोहरी व 24 करैरा (अजा) के मतों की गणना शिवपुरी जिला मुख्यालय पर होगी।
प्रवेश के लिये पृथक-पृथक द्वार
अभ्यर्थियों के गणना एजेन्ट एवं मतगणना कर्मी सुगमता से गणना कक्षों में पहुंच सकें, इसके लिये मतगणना केन्द्र एलएनयूपीई में दो प्रवेश द्वार रखे गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि स्टेशन की ओर वाले गेट से मतणना कर्मियों, अन्य शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों को प्रवेश दिया जायेगा। एलएनयूपीई के मेला की ओर वाले गेट से अभ्यर्थियों, उनके इलेक्शन एजेन्ट्स एवं उनके गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना परिसर के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा हर व्यक्ति की सघन जांच की जायेगी और प्रवेश पत्र के आधार पर ही मतगणना परिसर में प्रवेश दिया जायेगा।
मोबाइल फोन प्रतिबंधित
मतगणना दिवस को मतगणना परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेंगे । दोनो प्रवेश द्वारों पर ही व्यक्तिश: मोबाइल की सघन जांच की जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने प्रत्याशियों एवं इलेक्शन एजेन्ट व गणना अभिकर्ताओं , मीडिया प्रतिनिधियों तथा मतगणना कर्मियों से कहा है कि वे अपने साथ मोबाइल लेकर न आयें । मोबाइल फोन की अनुमति केवल कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों व निर्वाचन कार्य के पर्यवेक्षण से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को ही रहेगी । मीडिया प्रतिनिधियों की सुविधा के लिये मतगणना परिसर में एक मीडिया कक्ष बनाया गया है, जिसमें ऑन पैमेंट फोन, फेक्स व इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
साढ़े सात बजे खुलेगा स्ट्राँग रूम
मतगणना दिवस को प्रात: साढ़े सात बजे स्ट्राँग रूम खोला जायेगा। इस अवसर पर अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता मौजूद रह सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
अभ्यर्थियों के गणना ऐजेण्ट्स के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कृषि विश्वविद्यालय परिसर में की गई है। मतगणना परिसर में प्रत्येक अभ्यर्थी के केवल दो वाहनों के प्रवेश की अनुमति रहेगी, जिसमें प्रत्याशी का वाहन भी शामिल है। अभ्यर्थी, दूसरे वाहन का उपयोग अपने गणना ऐजेण्ट्स के लिये भोजन पैकेट परिवहन में कर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें