शनिवार, 16 मई 2009

खरीफ मौसम 2009 : उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण करने के निर्देश

खरीफ मौसम 2009 : उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण करने के निर्देश

ग्वालियर 15 मई 09। राज्य शासन के सहकारिता आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थायें ने खरीफ मौसम को ध्यान में रखकर अभी से समिति स्तर तक उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। यह निर्देश खरीफ मौसम 09 में सहकारी समितियों एवं कृषकों की माँग अनुसार उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के मकसद से जारी किया गया है। सहकारिता आयुक्त एवं पजीयक सहकारी संस्थायें के कार्यालय से संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण सबसे पहले दुर्गम वितरण केन्द्रों पर किया जाय, जिससे वर्षा के समय मार्ग अवरूध्द होने पर भी कृषकों को सुचारू रूप से उर्वरकों की आपूर्ति हो सके।

       प्रदेश के समस्त जिलों के सहकारिता विभाग के संयुक्त, उप व सहायक पंजीयक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रबंध संचालक, महाप्रबंधक व प्रबंधक तथा राज्य सहकारी विपणन संघ के जिला विपणन अधिकारी व मण्डल प्रबंधकों को हिदायत दी गई है कि उर्वरकों के अग्रिम भण्डारण को गंभीरता से अंजाम दें। उनसे यह भी कहा गया है कि समिति स्तर पर उर्वरकों के अग्रिम भण्डारण के साथ साथ किसानों को भी अभी से उर्वरक प्रदाय करना प्रारंभ कर दें, ताकि किसानों को आवश्यक उर्वरक उपलब्ध हो सके और वे निश्चिन्त होकर खरीफ फसलों की बोनी कर सकें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: