जिले में नवीन गेहूँ उपार्जन केन्द्र खोलने की स्वीकृति
ग्वालियर, 15 मई 09/ जिले में गेहूँ उपार्जन के लिये नये केन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है । इनमें प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खेड़ा पलायछा,मोहनगढ,चिटोली को भितरवार मण्डी में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिये तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गिरबई को लक्ष्मीगंज मण्डी में गेंहूँ उपार्जन की स्वीकृति प्रदान की गई है ।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी विपणन में समर्थन मूल्य पर जिले में गेहूँ उपार्जन के लिये 28 केन्द्र खोले गये थे। प्राथमिक साख सहकारी समिति तिघरा एवं भितरवार द्वारा गेहूँ खरीदी में अनियमितताएें पाये जाने के कारण ये केन्द्र बन्द कर दिये हैं। जिले में गेहूँ की बम्फर आवक होने से केन्द्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक एवं सहकारी समितियों के उप पंजीयक द्वारा अतिरिक्त केन्द्र खोलने के लिये लिखा गया है। इनकी अनुशंसा के आधार पर जिलें में नवीन गेहूँ खरीदी केन्द्र खोले गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें