बुधवार, 13 मई 2009

जिला समीक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक 22 मई को

जिला समीक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक 22 मई को

ग्वालियर 12 मई 09। जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 22 मई को शाम 4 बजे राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान सिटी सेण्टर ग्वालियर में किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी करेंगे।

       अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर बी. शुक्ला ने बताया कि बैठक में वार्षिक साख योजना के अन्तर्गत दिसम्बर 08 त्रैमास तक ऋण वितरण की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। इसी प्रकार सेमिस रिपोर्ट एल बी आर. विवरणियों का प्रेषण, ब्रिस्क वसूली वर्ष 2008-09 की जानकारी पर चर्चा तथा वार्षिक योजना वर्ष 2009-10 का अनुमोदन तथा वित्तीय वर्ष 09-10 के लिये प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं में दिये गये लक्ष्यों का अनुमोदन किया जायेगा। इसके अलावा शासन द्वारा प्रयोजित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा में स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वरोजगार योजना 2008-09 के ऋण वितरण पर चर्चा, दीन दयाल रोजगार योजना वर्ष 08-09 के ऋण वितरण पर चर्चा, रानी दुर्गावती योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना, अंत्यवसायी निगम की स्वरोजगार एवं एस आर एम एस. योजना तथा खादी ग्रामोद्योग द्वारा संचालित परिवार मूलक योजना वर्ष 2008-09 के ऋण वितरण पर चर्चा होगी।

       इसी प्रकार बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति पर चर्चा, वित्तीय समावेश एवं राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना में जॉबकार्ड होल्डर्स के खाते खोलने एवं मजदूरों को पारिश्रमिक का भुगतान समय पर करने पर चर्चा एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा होगी। जिले के शाखा प्रबंधकों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि बैठक में पूर्ण जानकारी के साथ निर्धारित कार्यक्रमानुसार अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त बिन्दुओं से संबंधित जानकारी अधिकतम 20 मई तक प्रात: ग्यारह बजे अग्रणी बैंक कार्यालय को पहुँचाना सुनिश्चित करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: