बुधवार, 13 मई 2009

जिले में समर्थन मूल्य पर 41 हजार मैट्रिक टन गेहूँ खरीदी

जिले में समर्थन मूल्य पर 41 हजार मैट्रिक टन गेहूँ खरीदी

ग्वालियर 12 मई 09। जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 41 हजार मैट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की जा चुकी है। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने खरीदी में और गति लाने तथा किसानों को बिना किसी कठिनाई के भुगतान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरविरया ने बताया कि जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर हुई कुल 41 हजार मैट्रिक टन गेहूँ की खरीदी में 31 हजार मैट्रिक टन राज्य आपूर्ति निगम (नॉन) एवं 10 हजार मैट्रिक टन गेहूँ की खरीदी भारतीय खाद्य निगम द्वारा की गई है।

       गौरतलब है कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे गेहूँ की मात्रा 9 मई तक 14 लाख 26 हजार 764 मे. टन पहुंच चुकी है। इस साल के तयशुदा लक्ष्य को हासिल करने का फासला भी सिमट कर सिर्फ 5 लाख 73 हजार 236 मे. टन रह गया है। सभी जिलों में खरीदी का सिलसिला जारी है जो 15 जून तक निरंतर चलेगा।

       किसानों की तात्कालिक जरूरत और मंडियों में गेहूँ की आवक बढ़ती देख प्रदेश में इस साल 12 रोज पहले 20 मार्च से ही समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीद शुरू कर दी गई थी। शुरूआती 40 दिनों में तो इस तेज कार्रवाई के चलते पुराने कई रिकार्ड ध्वस्त हो गए थे। इस तरह 9 मई को पूरे हुए कुल 51 दिनों के दौरान 14 लाख 26 हजार 764 मे. टन गेहूँ किसानों से खरीद लिया गया था। गेहूँ खरीदी 15 दिन तक चलनी है इसलिए तयशुदा लक्ष्य का शेष हिस्सा अब छोटा होकर रह गया है।

            इस बार गेहूँ की समर्थन मूल्य पर खरीदी से बिचौलियों का पत्ता साफ करने की ठानी गई थी। इसके चलते उनकी हर साजिश और किसानों को भ्रमित करने के दुष्प्रचार पर अंकुलगा है।

प्रदेश में समर्थन मूल्य पर सर्वा5धक 7 लाख 94 हजार 584 मे. टन गेहूँ मध्यप्रदे2ा राज्य नाग5रक आपूर्ति 5नगम (नॉन) ने खरीदा है। इसके बाद राज्य 5वपणन संघ ने 4 लाख 9 हजार 503 मे. टन और भारतीय खाद्य 5नगम ने 2 लाख 22 हजार 657 मे. टन गेहूँ की खरीद की है।

कोई टिप्पणी नहीं: