केन्द्रीय जेल के दो बंदियों की मृत्यु की जाँच 6 मई को
ग्वालियर 2 मई 09। केन्द्रीय जेल ग्वालियर के दण्डित एवं विचाराधीन दो बंदियों की मृत्यु के कारणों की जाँच 6 मई को जाँचकर्ता अधिकारी द्वारा की जायेगी। इस मामले से संबंधित साक्ष्य 6 मई को जाँचकर्ता अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
केन्द्रीय जेल ग्वालियर के दण्डित बन्दी हरप्रसाद पुत्र धांधू उम्र 39 वर्ष निवासी बड़ीशेर मोहल्ला कछियाना हिण्डोरिया जिला दमोह की 18 फरवरी 09 को जे ए एच. ग्वालियर के आई सी यू. वार्ड में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार केन्द्रीय जेल की ही विचाराधीन महिला बन्दी सोनियां उर्फ सोनी पुत्री मान खाँ उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम धौरा थाना अजबर जिला महोबा (उ प्र.) की चार फरवरी 09 को जे ए एच. ग्वालियर के टी बी. वार्ड में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। इन दोनों बंदियों की मृत्यु के कारणों की जाँच जे एम एफ. सी. श्री ए के. त्रिपाठी द्वारा की जायेगी।
इन दोनों मृत्यु के संबंध में यदि किसी व्यक्ति/ संस्था को कोई भी अभ्यावेदन, शपथ पत्र/ साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह 6 मई 09 को जिला एवं सत्र न्यायालय ग्वालियर में सुबह ठीक ग्यारह बजे उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। अवधि व्यतीत होने के बाद इस संबंध में की गई कोई भी आपत्ति मान्य एवं स्वीकार योग्य नहीं होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें