शनिवार, 2 मई 2009

सैनिकों की भर्ती रैली 10 से 15 मई तक

सैनिकों की भर्ती रैली 10 से 15 मई तक

ग्वालियर 2 मई 09। भारतीय सेना में सैनिकों की भर्ती रैली 10 मई से 15 मई तक ट्रिंको ग्राउण्ड हुरावली गाँव के पास, मोहनपुर रोड मुरार छावनी ग्वालियर में आयोजित की जायेगी। रैली में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 31 मई 09 को आर्मी स्कूल ग्वालियर मे होगी।

       कर्नल अरूण यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 मई को सभी 12 जिलों ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, मुरैना, भिण्ड, अशोक नगर, टीकमगढ़, शिवपुरी, पन्ना, दमोह, गुना और छतरपुर के केवल सैनिक तकनीकी और सैनिक नर्सिंग असिस्टैंट की भर्ती होगी। ग्यारह मई को ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, 12 मई को मुरैना, 13 मई को भिण्ड और अशोक नगर, 14 मई को टीकमगढ़, शिवपुरी, पन्ना, दमोह, गुना, छतरपुर तथा 15 मई को सभी जिलों के चयनित सैनिक ट्रेडमेन उम्मीदवारों का अभिक्षमता परीक्षण होगा। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिये उम्मीदवारों को सुबह 4 बजे ट्रिंको ग्राउण्ड हुरावली गाँव के पास, मोहनपुर रोड मुरार छावनी ग्वालियर में हाजिर होना होगा। ग्यारह मई से 14 मई को सैनिक तकनीकी को छोड़कर उक्त तिथियों में अंकित जिलों की अन्य सभी पदों की भर्ती होगी। उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति उनके जिलों की तारीख के अनुसार ही दी जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: