मई माह के लिये नसबन्दी शिविरों का केलेण्डर निर्धारित
ग्वालियर 2 मई 09। राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले में मौजूदा मई माह के दौरान आयोजित होने वाले महिला (एल टी टी.) एवं पुरूष नसबंदी (एन एस व्ही. टी.) शिविरों का केलेण्डर निर्धारित कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि 4 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना में महिला नसंबंदी शिविर लगेगा। इसी तरह 6 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर के अन्तर्गत उटीला में व प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ऑंतरी/बिलौआ में महिला नसबंदी शिविर लगाये जायेंगे। राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत 7 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार, 8 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा व प्राथमिक स्वाकेन्द्र हस्तिनापुर के अन्तर्गत पारसेन में, 11 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना के अन्तर्गत घाटीगाँव में, 13 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ऑंतरी/बिलौआ में व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर के अन्तर्गत उटीला में महिला नसबंदी शिविर लगेंगे। 14 मई को सामुदायित स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनौर, 15 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर, 16 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई, 18 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना के अन्तर्गत पाटई में, 20 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऑंतरी/ बिलौआ व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर के अन्तर्गत पारसेन में, 21 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनौर, 22 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर, 23 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई के अन्तर्गत प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र कुलैथ / बीरपुर में, 25 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना, 27 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर के अन्तर्गत उटीला में , 28 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनौर, 29 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर एवं 30 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई में महिला नसबंदी शिविर लगेंगे।
मौजूदा माह के पुरूष नसबंदी (एन एस व्ही टी.) शिविर 15 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर, 16 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई एवं 21 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में लगेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें