मंगलवार, 5 मई 2009

लश्कर क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाया

लश्कर क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाया

ग्वालियर दिनांक 04.05.2009- मदाखलत दस्ते द्वारा लश्कर क्षेत्र, राजपायगा रोड, नया बाजार पुलिस चौकी, कोतवाली, सूर्यमंदिर, पाटनकर चौराहा, बाड़ा, माधौगंज क्षेत्र, सराफा गस्त का ताजिया, पुराना हाईकोर्ट, रोशनीघर आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया जिसमें तराजू, स्टेण्ड बोर्ड, स्टील पोट, जूते का कार्टून, कांच का सामान, चश्में, बैल्ट के स्टेण्ड, पेटी आदि सामान जप्त किया गया।

       सहायक आयुक्त रामकिशोर गुप्ता के निर्देशन पर लैदर फैक्ट्री सी.पी. कॉलोनी, मुरार में चल रहे अवैध निर्माण कार्य को रूकवाया गया। गोले का मंदिर, सदर बाजार मुरार के फुटपाथ पर दुकानों के आगे रखा सामान जप्त कर लाया गया।

आज की कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: