ठाटीपुर, मुरार, नूरगंज तथा गोरखी क्षेत्र में आज कम दबाव से पानी प्राप्त होगा
ग्वालियर दिनांक 04.05.2009- कार्यपालनयंत्री, जल प्रदाय संधारण खण्ड क्र.2, ग्वालियर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि ग्वालियर नगर के सम्मानीय जल उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि विधुत अवरोध के कारण लगभग तीन घण्टे मोतीझील जल शोधन संयंत्र बंद रहने से आज दिनांक 05.05.2009 ठाटीपुर, मुरार, नूरगंज तथा गोरखी क्षेत्र को प्रात:कालीन होने वाला जलप्रदाय कम दबाव व कम मात्रा में संभव हो सकेगा। असुविधा के लिये खेद है।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें