बुधवार, 13 मई 2009

उच्च स्तरीय पानी की टंकियों के निर्माण का कार्य तीव्र गति से प्रांरभ

उच्च स्तरीय पानी की टंकियों के निर्माण का कार्य तीव्र गति से प्रांरभ

ग्वालियर दिनांक 11.05.2009- एडीबी प्रोजेक्ट प्रभारी के.के. श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रोजेक्ट उदय के क्रियान्वयन के लिये राज्य स्तरीय गठित पी.एम.यू. समिति के तकनिकी अधिकारी राकेश श्रीवास्तव एवं शैलेन्द्र गुप्ता, सहायकयंत्री द्वारा आज नगर निगम ग्वालियर द्वारा निर्मित की जा रही उच्च स्तरीय पानी की टंकियों का आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही प्रस्तावित अन्य विभिन्न जलप्रदाय से संबंधित चल रहे निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया गया।

       अवाड़पुरा पानी की टंकी पर बी.सी.सी. का कार्य पूर्ण हो चुका है। फाउण्डेशन डालने का कार्य आज से प्रांरभ कर दिया गया है। इसी प्रकार पिन्टो पार्क पर उच्च स्तरीय पानी की टंकी का जो निर्माण कार्य चल रहा है उसमें पी.सी.सी. के निर्माण का कार्य पूर्णता की ओर है।

       अधिकारीद्वय ने आज जलप्रदाय से संबंधित चल रहे विभिन्न कार्यों का भी अवलोकन किया। कार्य में जो व्यवधान उत्पन्न हो रहा है इससे संबंधित ठेकेदारों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया। उन्होंने लगभग विभिन्न व्यवधानों का निराकरण मौके पर ही किया साथ ही अन्य व्यवधानों के निराकरण किये जाने का संबंधित ठेकेदारों को आश्वासन दिया। उन्होंने सभी ठेकेदारों से कार्य की गुणवत्ता एवं समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कार्य की गति को और तेजी से बढ़ाया जावे और इस कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब न किया जावे।

       निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय के साथ प्रोजेक्ट प्रभारी के.के. श्रीवास्तव, रामू शुक्ला, बलवीर सिकरवार एवं महेन्द्र अग्रवाल साथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: