विभिन्न क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 11.05.2009- नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने गांधी रोड से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठाटीपुर रोड पर खड़े हाथ ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। इसके पश्चात बारादरी, मुरार, मुरार थाना रोड, 7 न0 चौराहा, गोले का मंदिर, मेला रेसकोर्स रोड से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।
ए.जी. ऑफिस रोड, माधवनगर चौराहा, चेतकपुरी चौराहा, अचलेश्वर रोड, कटोराताल रोड, आमखो, कम्पू, रॉक्सी, माधौगंज चौराहा, कलेक्टे्रट रोड, बाड़ा आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पालन में आवारा मवेशी पकड़ने का कार्य किया जा रहा है। मदाखलत टे्रक्टर एवं गैंग सहित कार्यवाही करते समय सुरेश शर्मा जो अपने आपको राष्ट्रीय अध्यक्ष बता रहे थे एवं राजू पाल ने ड्रायवर एवं गैंग पर पत्थर फेंके एवं गाली-गलोच की जिसकी रिपोर्ट ड्रायवर जर्मन द्वारा थाना जनकगंज में दर्ज कराई गई।
छत्री मण्डी, डॉ. कमल किशोर चौराहा, नई सड़क, राममंदिर, शिन्दे की छावनी, लक्कड़खाना पुल, छप्परवाला पुल, फूलबाग आदि क्षेत्रों से आवारा 10 मवेशी पकड़वाकर झांसी रोड़ में बंद कराई गई। हजीरा, बाड़ा, राममंदिर एवं दत्त मंदिर आदि क्षेत्रों से घास वालों को प्रतिदिन हटाया जा रहा है और यह हटाने की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें