शुक्रवार, 15 मई 2009

संभागायुक्त तथा आई जी ने ग्वालियर तथा शिवपुरी के मतगणना स्थलों का जायजा लिया

संभागायुक्त तथा आई जी ने ग्वालियर तथा शिवपुरी के मतगणना स्थलों का जायजा लिया

ग्वालियर 13 मार्च 09 । संभागायुक्त डा. कोमल सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह सेंगर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री आदर्श कटियार के साथ आज देर शाम यहां एलएनआईपीई स्थित मतगणना स्थल पर पहुंचकर मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के सूर्यवंशी सहित संबंधित अधिकारी  उपस्थित थे ।

       निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने मतगणना के लिये की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा पुलिस अधीक्षक श्री सूर्यवंशी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी  दी । श्री त्रिपाठी ने  बताया कि  14 मई को प्रात: 11 बजे मतगणना की रिहर्सल की जायेगी । मतगणना स्थल पर जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना के लिये बंदोबस्त किया गया है । इनमें से 4 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती मल्टीपरपज हॉल में तथा दो विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती का कार्य योगाभवन में संपन्न होगा । मतगणना  84 टेबिलों पर की जायेगी । कल 14 मई को मतगणना से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी वहां मौजूद रहकर मतगणना कार्य की रिहर्सल करेंगें ताकि  16 मई को की जाने वाली मतगणना में किसी प्रकार की दिक्कत न आने पावे ।

       इससे पूर्व संभागायुक्त डा कोमल सिंह एवं आई जी श्री सेंगर तथा डीआईजी श्री कटियार ने शिवपुरी में की जाने वाली मतगणना की तैयारियों का भी स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया ।  वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनो स्थलों पर मतगणना संबंधी तैयारियों के प्रति संतोष व्यक्त किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: