मंगलवार, 5 मई 2009

श्रमिकों के लिये विधिक सहायता सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर

श्रमिकों के लिये विधिक सहायता सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर

ग्वालियर 4 मई 09। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में श्रमिकों के लिये एक  मई से सात मई तक विधिक सहायता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के तहत श्रमिकों के लिये विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

      जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान ने बताया कि विधिक सहायता सप्ताह के अन्तर्गत पाँच मई को झाँसी रोड स्थित एस जी. मोटर्स बाराघाटा औद्यौगिक केन्द्र में जागरूकता शिविर आयोजित होगा। इस कड़ी में 6 मई को ग्राम सैंथरी व 7 मई को हिन्दुस्तान विद्युत प्रोडेक्टस औद्यौगिक क्षेत्र बिरला नगर में विधिक जागरूकता शिविर लगेंगे

 

कोई टिप्पणी नहीं: