लेखा प्रशिक्षणों का आयोजन जून - जुलाई में
ग्वालियर 14 मई 09 । राज्य शासन के कर्मचारियों को कार्यालयीन कार्य एवं शासन के निर्देशों की अद्यतन जानकारी देने की दृष्टि से स्थानीय शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला जून एवं जुलाई माह में अल्पकालीन लेखा प्रशिक्षणों का आयोजन कर रही है । प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि 16 जून 2009 से 23 जून व 20 जुलाई से 25 जुलाई 09 तक एक - एक सप्ताह का अंकेक्षण संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया जावेगा । जिसकी फीस एक हजार रूपये निर्धारित की गई है । जून माह में ही 24 जून से 30 जून तक भंडार प्रबंधन का एक सप्ताह का कोर्स होगा उसकी भी एक हजार रूपये फीस होगी ।
जुलाई माह में कैशियर एवं एकाउन्टेन्ट संबंधी दो सप्ताह का प्रशिक्षण 1 जुलाई से 14 जुलाई तक होगा, जिसकी दो हजार रूपये फीस होगी । जुलाई माह में पेंशन संबंधी तीन - तीन दिवसीय दो प्रशिक्षण 15 से 17 जुलाई व 27 से 29 जुलाई को होंगे । जिनकी फीस मात्र पांच सौ रूपये होगी ।
प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला ने संभाग के सभी शासकीय कार्यालय प्रमुखों से अपने कार्यालय के कर्मचारियों को इन प्रशिक्षणों में भेजने का अनुरोध किया है । उन्होनें कहा है कि इन प्रशिक्षणों से कर्मचारी शासकीय कार्य विधि एवं नियमों /निर्देशों से अवगत होकर बेहतर कार्य निष्पादन कर सकेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें