शिक्षक प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित
ग्वालियर 4 मई 09। वर्ष 2009-10 में बच्चों में शैक्षणिक गुणवत्ता विकास को ध्यान में रखते हुये शिक्षकों में क्षमता वर्धन के उद्देश्य से वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार शिक्षक उन्मुखी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किये गये हैं। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षाकेन्द्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विभिन्न प्रशिक्षणों का आयोजन किये जाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 10 दिवसीय प्राथमिक दक्षता आधारित प्रशिक्षण एम टी./बी एम टी. प्रशिक्षण 9 से 11 जून 09 तक तथा शिक्षक प्रशिक्षण 15 से 24 जून 09 तक दिया जायेगा। 10 दिवसीय माध्यमिक प्रशिक्षण 9 से 11 जून तक एम टी. / बी एम टी. तथा शिक्षक प्रशिक्षण 15 से 24 जून 09 तक दिया जायेगा।
इसी प्रकार ए बी एल. प्रशिक्षण के तहत शिक्षक प्रशिक्षण 16 से 22 जुलाई तक दिया जायेगा। ए एल एम प्रशिक्षण के तहत शिक्षक प्रशिक्षण भी 16 से 22 जुलाई तक ही आयोजित होगा। असफल गुरूजी प्रशिक्षण के तहत एम टी./ बी एम टी. प्रशिक्षण 18, 19 मई 09 को तथा शिक्षक प्रशिक्षण 25 से 29 मई 09 तक रहेगा। अध्यापक संवर्ग के अन्तर्गत शिक्षक प्रशिक्षण 2 से 3 जून 09 तक चलेगा। मदरसा प्रशिक्षण के तहत एम टी./ बी एम टी. प्रशिक्षण 29,30 जून 09 को तथा शिक्षक प्रशिक्षण 3 से 12 जुलाई तक दिया जायेगा।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें