राज्य वन सेवा  परीक्षा का परिणाम घोषित 
ग्वालियर, एक मई 09/ म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा वन विभाग के अन्तर्गत राज्य वन सेवा  परीक्षा 2008 (सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्रपाल) का  परिणाम घोषित कर दिया गया है । इस परीक्षा का आयोजन एक सितम्बर से 8 सितम्बर 08 तक प्रात: 9 से 11 बजे एवं दोपहर तीन से पाँच बजे तक  इन्दौर, भोपाल, जबलपुर एवं  ग्वालियर परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था। 
       परीक्षा परिणाम आयोग कार्यालयके सूचना पटल पर देखने के लिये उपलब्ध है तथा  रोजगार और निर्माण के आगामी अंक में प्रकाशित किया जा रहा है । इसे आयोग की  बेबसाइट .द्रद्रद्मड़.ड़दृ पर देखा जा सकता है । इस  संबंध में आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि मुद्रण की त्रुटियों के लिये आयोग  जिम्मेदार नहीं होगा एवं आयोग कार्यालय में रखी परीक्षा फल की सूची ही प्रमाणिक मानी  जायेगी । अर्ह आवेदकों को साक्षात्कार की सूचना पृथक से प्रेषित की जायेगी ।  साक्षात्कार 23  जून 2009 को आयोजित होगा । परीक्षा  परिणाम की प्रति ग्वालियर में पड़ाव स्थित जनसंपर्क विभाग के सूचना केन्द्र में भी  उपलब्ध है। जिसका सूचना केन्द्र खुलने के समय पर अवलोकन किया जा सकता है। 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें