आचार संहिता की  अविधि में पेयजल समस्या के समाधान के लिये गठित समिति की बैठक आज 
ग्वालियर एक मई 09। आदर्श आचरण संहिता की अवधि  में शहरी एवं ग्रामीण अंचल में पेयजल समस्या के समाधान के लिये विभागों से प्राप्त  प्रस्तावों के परीक्षण और इस आधार पर नवीन नलकूप एवं हैण्डपम्प आदि के उत्खनन की  स्वीकृति के लिये जिले में समिति गठित की गईं हैैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के  दिशा निर्देशानुसार यह समिति जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित की गईं हैं।  समिति की बैठक 2 मई को सांयकाल 5 बजे कलेक्टर कार्यालय में रखी गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से  प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति  में आयुक्त नगर निगम, नगरीय निकायों के मुख्य कार्यपालन  अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन  यंत्री व संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सदस्य मनोनीत किये गये हैं। इसी तरह  ग्रामीण क्षेत्र की समिति भी जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनाई गई है। इस समिति  में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के  कार्यपालन यंत्री सदस्य बनाये गये हैं।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें