इन्द्रा नगर में 1 करोड 77 लाख रूपये के कार्यो का भूमि भूजन महापौर  तथा विधायक ने किया 
ग्वालियर दिनांक 24.10.2009- विकास का आशय बडी कॉलोनियों  के विकास से नही है बल्कि विकास का सही मतलब गरीब बस्तियों के विकास से है,  उक्त उद्गार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आज वार्ड क्र. 4  के अन्तर्गत इन्द्रा कॉलोनी में प्रोजेक्ट उत्थान के तहत सीवर,  सडक तथा पेयजल सप्लाई संबंधी विकास कार्यो के उदधाटन समारोह में व्यक्त  किये उन्होने कहा कि आगामी कुछ माहों में शहर के सभी वार्ड पीने के पानी और सीवर समस्या  से मुक्त होंगे । उन्होने कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा अपने वर्तमान परिषद के कार्यकाल  में मेरे द्वारा जितने संकल्प लिये गये थे वे सभी संकल्प पूर्ण होने की स्थिति में  आ गये है प्रोजेक्ट उत्थान के तहत शहर की 24 मलिन बस्तियॉ चयनित  की गई है जिनमें डी.एफ.आई.डी. के सहयोग से नगर निगम ग्वालियर द्वारा विकास कार्य कराये  जा रहे है । श्री शेजवलकर ने कहा कि विकास रोजगारान्मुखी होना चाहिये यदि शहर की सडकें  अच्छी होंगी तो बाहर के उद्योगपति ग्वालियर शहर में आकर अपने उद्योग लगायेंगे जिससे  स्थानीय नागरिकों को रोजगार मिल सकेगा। उन्होने कहा कि ग्वालियर क्षेत्र में जवाहरलाल  नेहरू परियोजना के तहत आगामी कुछ माहों में 1500 करोड रूपये प्राप्त  होने वाले है इस परियोजना के प्रारंभ हो जाने से ग्वालियर शहर का नक्शा बदलेगा। उन्होने  शहर में जगह-जगह पाईप लाईन, खुदाई, सीवर  खुदाई के विषय में नागरिकों को बताया कि विकास के लिये छोटी मोटी परेशानियॉ झेलना पडती  है इन परेशानियो को झेलने के बाद आगे आने वाले समय में नागरिकों को बेहतर सुविधायें  मिल सकेगी। हमारा प्रयास है कि हर टोंटी में पानी आवे तथा किसी भी नागरिक को अपने घर  में पानी ले जाने के लिये टिल्लू पंप का उपयोग नही करना पडे उन्होने कहा कि नगर निगम  ग्वालियर द्वारा पिछले 5 वर्षो में चलाई गई विभिन्न परियोजनाओं  के माध्यम से हमने बेहतर सुविधाओं को देने का प्रयास किया है नागरिकों को भविष्य में  सुविधाओं को सहेजकर रखना होगा। क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा इस अवसर  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये महापौर विवेक नारायण शेजवलकर तथा क्षेत्रीय पार्षदी  राहुल राय की इन्द्रा नगर क्षेत्र में विकास के लिये किये गये प्रयासों पर सराहना की।  उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में गरीब परिवार निवास करते है नगर निगम की प्रोजेक्ट उत्थान  की योजना के तहत कराये जा रहे कार्य अच्छा प्रयास है इसके लिये महापौर विवेक नारायण  शेजवलकर धन्यवाद के पात्र है। उन्होने कहा कि वे विकास के लिये किसी भी दल किसी भी  झण्डे के नीचे खडे होकर नगर निगम तथा अन्य संस्थाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य  करने के लिये सदैव तैयार है। ग्वालियर नगर निगम और भारत सरकार के सहयोग से ग्वालियर  उपनगर के अन्दर सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के निर्माण के लिये उन्होने महापौर तथा स्थानीय  पार्षदों का भी आभार व्यक्त किया एवं उन्होने कहा कि क्षेत्र में सभी राजनीतिक दलों  और व्यक्तिओं को क्षेत्र के विकास के लिये मिलजुलकर प्रयास करना चाहिये। उपनगर ग्वारलियर  हर मोहल्ले बस्ती में सीवर लाईन हो सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट बने इस बात के लिये नगर  निगम की वर्तमान परिषद ने भारत सरकार के साथ मिलकर 66 करोड की  योजना स्वीकृत कराई है इसके लिये महापौर और उनकी परिषद बधाई की पात्र है । कार्यक्रम  से पूर्व एम.पी.यू.एस.बी. के नोडल ऑफीसर देवन्द्र सिंह चौहान द्वारा इन्द्रा कॉलोनी  वार्ड 4 में किये जाने वाले 1 करोड 77  लाख रूपये के कार्यो की जानकारी दी। उन्होने बताया कि लगभग 2500  आबादी वाले इस क्षेत्र में 1 लाख लीटर क्षमता का  एक आर.सी.सी. सम्भ बेल्ट मय पंप हाउस के बनाया जायेगा तथा इस सं में से 500  मीटर लम्बी 100 एम.एम. डी.आई. पाईप लाईन इन्द्रा  कॉलोनी गन्दी बस्ती में जायेगी यहॉ से बस्ती के प्रत्येक रहवासी को पेयजल सप्लाई किया  जायेगा इसके अलावा प्रोजैक्ट उत्थान की इस योजना के तहत 1096 मीटर 160 एम.एम. की सीवर लाईन भी डाली जावेगी जिसमें  सीवर चेम्बर, सेप्टिक टैंक इत्यादि का निर्माण भी होगा । इन्द्रा  कॉलोनी की विभिन्न गलियों 3610 मीटर लंबाई की सीमेन्ट कॉक्रीट  सडकों तथा नालियों का निर्माण भी इस परियोजना के तहत किया जावेगा। उन्होने कहा कि इस  कार्य को आगामी वर्ष के जुलाई 2010 तक पूर्ण किया जाना है। कार्यक्रम  में ग्वालियर क्षेत्र के पार्षद केशव मॉझी भगवानदास प्रजापति निगम के अपर आयुक्त सुदेश  शर्मा कार्यपालन यंत्री प्रेम पचौरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निगम के जनसम्पर्क  अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें