विभिन्न  क्षेत्रों से होर्डिंग एवं बैनर हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 02.12.2009- मदाखलत दस्ते द्वारा दी गई  जानकारी में बताया गया है कि रामदास घाटी, शब्द प्रताप आश्रम  रोड, कोटेश्वर रोड, पिन्टो पार्क  चौराहा, दीनदयाल नगर आदि क्षेत्रों से राजनैतिक बैनर एवं  होर्डिंग निकलवाये गये। 
       ठाटीपुर, मुरार, गांधी रोड,  यूनिवर्सिटी आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले  वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। फूलबाग चौराहा नदी गेट, शिन्दे  की छावनी, फालका बाजार, दौलतगंज,  बाडा, नई सड़क, हनुमान  चौराहा, कम्पू, आमखो, कटोराताल रोड आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं राजनैतिक  बैनर निकलवाये गये।
       अचलेश्वर रोड, हाई कोर्ट रोड, दौलतगंज,  राममंदिर, बाड़ा, सराफा  बाजार, नई सड़क से 22 आवारा मवेशी  पकड़वाकर गैंग द्वारा खिड़क झांसी रोड में दाखिल करायी गई और झांसी रोड़ खिड़क से 15 मवेशी ट्रोला में लदवाकर गऊशाला लालटिपारा भिजवायीं गई।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें