जनमित्र समाधान केन्द्रों के माध्यम से 457 कृषकों को , 80 लाख 95 हजार रूपये के क्रेडिट कार्ड वितरित
ग्वालियर 5 दिसम्बर 09। जनमित्र समाधान केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के 457 कृषकों को 80 लाख 95 हजार रूपये के क्रेडिट कार्ड प्रदाय किये गये हैं। किसान क्रेडिट कार्डधारी कृषकों को फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमित फसलों का लाभ मिलने के साथ-साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 50 हजार रूपये तक का जोखिम लाभ प्राप्त होगा।
महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक घाटीगांव के अंतर्गत जनमित्र समाधान केन्द्रों पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देश पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के द्वारा 2, 3, 4 दिसम्बर को किसान क्रेडिट कार्ड केम्प आयोजित किये गये। इन कैम्पों के दौरान जनमित्र समाधान केन्द्र पर क्रमश: अजयपुर 21, तिघरा 38, सिमिरिया टांका 65, घाटीगांव 108, आरौन 70, नौगांव 26, बरई 51 तथा पुरानी छावनी में 13 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये। इस प्रकार 392 कृषकों को 67.69 लाख रूपये के क्रेडिट कार्ड प्रदाय किये गये तथा 4 दिसम्बर को ग्वालियर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के द्वारा सिमिरियांटांका जनमित्र केन्द्र पर पहुँचकर 65 किसानों को 13.26 लाख के क्रेडिट कार्ड प्रदाय किये गये। फलस्वरूप किसान क्रेडिट कार्डधारी कृषकों को फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमित फसलों का लाभ मिलने के साथ-साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 50 हजार रूपये तक का जोखिम लाभ प्राप्त होगा।
क्रेडिट कार्ड कैम्पों के दौरान कृषकों को अन्य सेवायें जैसे- नवीन सदस्यता वृध्दि, अऋणी सदस्यों को ऋणी बनाना, ऋणावेदन पत्र स्वीकृत करना तथा पासबुकों का मिलान करना आदि सेवायें भी प्रदान की गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें