74वीं  अ.भा.सिंधिया सवर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता , उत्तर प्रदेश  राज्य अकादमी लखनऊ,साई भोपाल,व आई  ओ.वी.चेन्नई अगले दौर मे
  ग्वालियर दिनांक 15.12.2009- उत्तार प्रदेश  राज्य अकादमी लखनऊ ने आज यहां अपने मुकावले मे मध्य प्रदेश राज्य अकादमी भोपाल को  पेनल्टी शूट आउट मे 5 के मुकावले 6  गोलो से पराजित कर 74वीं अ.भा.सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी  प्रतियोगिता के अगले दौर मे प्रवेश किया।
  रेल्वे हॉकी स्टेडियम पर चल रही प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैंच  मध्यप्रदेश राज्य अकादमी भोपाल ओर उत्तर प्रदेश राज्य अकादमी लखनऊ की टीमो की बीच  खेला गया। मुकावला काफी सघर्ष पूर्ण रहा दोनो ही टीमे अनुभवी खिलाडियो से सजी-धजी  थी मैंच के निर्धारित समय तक मुकावला 3-3 की वरावरी पर छूटा  मैच का पहला गोल पहले ही मिनिट मे सरेश विसेन ने अपने एकल प्रयास से कर टीम को 1-0  की वढत दिलाई इसके वाद काफी देर तक हमले का सिलसिला जारी रहा ओर 22  वे मिनिट मे भोपाल को एक शानदार मूव पर पेनल्टी कार्नर मिला जिसे  रामा ने गोल मे तद्वील कर गोल अन्तर एक 1-1 की वरावरी पर  लाकर खडा किया। इसके दो मिनिट वाद भोपाल की टीम ने जोरदार हमला वोला ओर अग्रिम  पक्तिं के खिलाडी कमलेश ने साथी खिलाडी से मिले पास पर खूवसूरती से नियंत्रण कर  वांल को गोल कीपर की वायी ओर से जाल मे झुला कर वढत को 2-1 से  अपने पक्ष मे किया। एक गोल से पिछडने के वाद लखनऊ के खिलाडियो ने अपने खेल मे तेजी  लाते हुये भोपाल पर लगातार आक्रमण किये जिसके फलस्वरुप 33 वे  मिनिट मे पैनल्टी कार्नर
  मिला जिसे चन्दन सिंह ने गोल मे वदलकर स्कोर 2-2 की वरावरी पर पहुचांया मध्यान्तर तक स्कोर यही थमा रहा। मैंच के दूसरे  हाफ के 44 वे मिनिट मे भोपाली टीम के विकास ने विपक्षी डी मे  लखनऊ की रक्षां पक्ति को भेदते हुये तख्ता वजा दिया इस एक गोल से मध्य प्रदेश की  वढत 3-2 हो गई। लेकिन लखनऊ के खिलाडियो ने दवाव मे न आते  हुये चडाई जारी रखी ओर 56 वे मिनिट मे पान्डे ने मैदानी गोल  ठोककर गोल अन्तर 3-3 की वरावरी पर ला खडा किया। इसके वाद के  खेल मे गेंद मैदान मे चारो ओर नाचती रही ओर मुकावला इसी स्कोर पर वरावर छूटा तव  जाकर नियमानुसार अपनाये गये पैनल्टी शूट आउट मे लखनऊ ने भोपाल को 6-5 से पराजित किया। भोपाल की ओर से विकास ओर शैलेन्द्र ही गेंद को गोल मे डाल  सके जवकि लखनऊ की ओर से सूर्यनाथ शर्मा,लोकेश सिंह राना व  राजेन्द्रर ने गोल ठोककर टीम को विजय वनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  आज खेले गये दूसरे मैंच मे साइ भोंपाल ने जिन्दल स्टील रायगढ़ को एक  तरफा मुकावले मे 3-0 से पराजित कर अगले दोर मे प्रवेश किया।  मुकावला शुरु से ही एक तरफा रहा। मध्यांतर तक साइ भोपाल की टीम 2-0 से वढत लिये हुये थी। मैंच का पहला गोल 24 वे मिनिट  मे अफ्फन ने कर भोपाल को 1-0 की वढत दिलाई। जवकि 29 वे मिनिट मे आशिद ने एक ओर मैदानी गोल ठोककर वढत को 2-0 तक पहुंचाया। पूर्वाध मे तमाम प्रयासो के वावजूद रायगढ़ की टीम गोल करने मे  नाकायाव रही। मैंच के उत्तारार्ध मे एक वार फिर संघर्ष जारी रहा। जहां रायगढ़ की  टीम गोलअन्तर कम करने के प्रयास मे हमले वोल रही थी वही भोपाल की टीम पूरी तरह  डिफेन्स पर उतर आई। मैच के 56 वे मिनिट मे एक जवावी हमले के  दोरान रवि ने विपक्षी डी मे जोरदार हलचल मचाते हुये पूरी सुरक्षा पक्तिं को धता  वताते हुये रायगढ़ का तख्ता वजा दिया। अतत:भोपाल 3-0 से विजयी  होकर अगले दोर मे पहुचीं। मैंच के दौरान दोनो ही टीमो को 2-2  पेनल्टी कार्नर मिले।
  आज खेले गये तीसरे मैंच मे आई.ओ.वी चेन्नई ने एस.ई.सी.रेल्वे  विलासपुर को एक तरफा मुकावले मे 5-1 से पराजित कर  आई.ओ.वी.चेन्नई ने अगले दोर मे प्रवेश किया। मुकावला शुरु मे काफी रोमांचक रहा  दोनो ही टीमो ने एक दूसरे पर गोल करने के कई प्रयास किये लेकिन पहली सफलता एस.ई.सी  रेल्वे के खिलाडी इमरान खांन ने खेल के 2 मिनिट मे मैदानी  गोल कर टीम को 1-0 की वढत दिलाई लेकिन वढत ज्यादा देर तक  कायम नही रही। विपक्षी टीम आई.ओ.वी.चेन्नई के खिलाडी  एम.सेन्थिल ने 7वे मिनिट मे मैदानी गोल कर हिसाव वरावर कर  दिया। दूसरा गोल 35वे मिनिट मे मिले पेनल्टी कार्नर को गोल  मे वदलकर डी.मेथूसिलेवन ने टीम को 2-1 से वढत दिला दी।  मध्यांतर पश्चात् आई.ओ.वी.चेन्नइ्र की टीम 2-0 की वढत लिये  हुई थी। जवकि 46 वे 48 वे 51वे मिनिट मे चेन्नई के खिलाडियो ने तावडतोड गोल कर टीम को 5-1 की अजेय वढत हासिल करली। तमाम प्रयासो के वावजूद विलासपुर की टीम गोल  करने मे नाकायाव रही। ओर यह मैच 5-1 से आई.ओ.वी चेन्नई ने  जीत हासिल कर अगले दौर मे प्रवेश किया। निगम खेल अधिकारी
  सत्यपाल सिंह चौहान ने वताया कि दिंनाक 16/12/09 को तीन मैंच खेले जायेगे। पहला मैंच एन.ई.रेल्वे गोरखपुर विरुद्व  यू.पी.स्टेट एकेडमी लखनऊ (11:30 बजे),दूसरा  मैंच स्पोट्स हॉस्टल राउरकेला विरुद्व साइं भोपाल (1 बजे),,व तीसरा मैंच एम.ई.जी.बैंगलोंर विरुद्व कोर ऑफ सिग्ंनल जलंधर (3 बजे) मैंच खेले जायेगे।
  
  
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
                      -
                    
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत 
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय 
गोपीनाथ की...
3 वर्ष पहले






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें