मानव अनुपयोगी पोलिथीन जप्त की गई
ग्वालियर दिनांक 30.11.2009- स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि अमानक पोलिथीन की 20 माइक्रोन से पतली 20, 22, 30 सेन्टीमीटर से छोटी एवं पुन:चक्रित प्लास्टिक की थैलियां नगर निगम प्रशासन एवं म0प्र0 बोर्ड के डॉ. पी.के. शर्मा एवं अन्य कर्मचारियों के साथ जप्त की गई। यह कार्यवाही आज मोर बाजार एवं चावड़ी बाजार में छापामार कार्यवाही के द्वारा की गई।
छापामार कार्यवाही के दौरान चावड़ी बाजार में मूल्यतान प्लास्टिक, ओमकार प्लास्टिक एवं पंकज प्लास्टिक, यमुना इंटरप्राइजेज, पप्पू एवं मोर बाजार एवं धीरज के प्रतिष्ठानों पर छापा मार कर प्लास्टिक 16 किलो अमानक प्रकार की जप्त की गई।
उक्त कार्यवाही में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष गुप्ता एवं पॉलुसन बोर्ड से पी.के. शर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें