शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009

विभिन्न क्षेत्रों से झण्डी एवं बैनर हटाये गये

विभिन्न क्षेत्रों से झण्डी एवं बैनर हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 03.12.2009- मदाखलत दस्ते द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि कार्यालय कलेक्टर जिला निर्वाचन ग्वालियर के आदेशानुसार वार्ड क्र. 2 के अंतर्गत सूर्यनगर, सिंधिया नगर एवं शिवनगर से राजनैतिक दलो के झण्डी, बैनर निकलवाय  गये।

       घोसीपुरा, गेंडे वाली सड़क, जीवाजीगंज, हनुमान चौराहा, बाड़ा, कम्पू, आमखों, कटोराताल, अचलेश्वर आदि स्थानों से राजनैतिक दलों के झण्डी, बैनर व शिन्दे की छावनी, नौगजा रोड़, फूलबाग, पड़ाव, ठाटीपुर, कुम्हरपुरा, बारादरी चौराहा, 7 न. चौराहा से कपडे क़े बैनर राजनैतिक दलों के झण्डी बैनर निकलवाए गये, एवं रोड़ क्रोस कर जो झण्डियां लगी थी उन्हें भी हटवाया गया।

       क्षेत्र क्रमांक 9 के अंतर्गत झण्डी, पताका, बैनर निकलवाए गये। कोटेश्वर रोड़, घासमण्डी, किलागेट, फोर्ट रोड़, हजीरा चौराहा, गोले का मंदिर, पिन्टो पार्क, दीनदयाल नगर आदि स्थानों से राजनैतिक बैनर निकलवाए गये एवं हुरावली रोड़ पर विधुत पोलो पर लगे कियोक्स व बैनर निकलवाए गये।     झांसी रोड़ खिड़क से 12 मवेशी लाल टिपारा गऊ शाला भिजवाई गयी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: